फ्रेण्ड्स यूथ क्लब ने मनाया भारतरत्नों का जन्मदिन

फ्रेण्ड्स यूथ क्लब ने मनाया भारतरत्नों का जन्मदिन
balaji college
कार्यक्रम में लोगों को सम्वोधित करते एडवोकेट एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओ.पी. शर्मा
balaji college
कार्यक्रम में लोगों को सम्वोधित करते एडवोकेट एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओ.पी. शर्मा

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। आदर्श नगर, बल्लभगढ़ स्थित फ्रेण्ड्स यूथ क्लब के तत्वाधान में स्वतंत्रता सेनानी व बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारतरत्न महामना मदन मोहन मालवीय तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन करके किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध एडवोकेट एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओ.पी. शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बालाजी कॉलेज के चेयरमैन जगदीश चौधरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक प्रमुख त्यागी, गौरक्षा मंच के देवदत्त शर्मा जी, कामधेनु गऊ सेवा न्यास के गौरव शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे।
इस अवसर पर अपने उद्बोधनों में अतिथियों ने भारतरत्न महामना मदन मोहन मालवीय जी तथा भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन से संबंधित विभिन्न प्रेरणादायी संस्मरणों का जिक्र करने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने एवं समाजसेवा में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यक्रम का आयोजन सफल करने पर फ्रेण्ड्स यूथ क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र फौजदार को बधाई भी दी। कार्यक्रम के अंत में दोनों महापुरूषों के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें भारतरत्न मिलने पर खुशी का इजहार किया गया एवं मिठाईयों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से फ्रेण्ड्स यूथ क्लब के राजीव कुमार, पवन कुमार, पुष्पेन्द्र, मनोज कुमार, तरुण जैन, सुरेन्द्र चौधरी, मुकेश ठाकुर आदि समेत युवा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY