गांधी के नाम पर शराब बेच रही अमेरिकन कंपनी

गांधी के नाम पर शराब बेच रही अमेरिकन कंपनी
gandhi brand beer

gandhi brand beerटुडे भास्कर डॉट कॉम
हैदराबाद। भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को एक बीयर कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसडर बना लिया है। पढ़कर आप जरूर चौंके होंगे, लेकिन यह सच है। अमेरिका में एक बीयर बनाने वाली कंपनी ने अपने एक बीयर उत्पाद का नाम रखा है ‘गांधी-बोट’। इतना ही नहीं कंपनी ने इसके लिए बाकायदा बीयर के कैन पर गांधी की तस्वीर भी इस्तेमाल की है।
अमेरिकी कंपनी की इस हरकत से भारतीय मूल के लोगों में भारी आक्रोश है। भारतीय मूल के लोगों ने कंपनी को अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगने व बाजार से इस उत्पाद को तत्काल वापस लेने को कहा है।
हैदराबाद के वकील जनार्दन रेड्डी ने बीयर बेचने के लिए गांधी के नाम का इस्तेमाल करने पर अमेरिकी शराब कंपनी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है। अपनी याचिका में रेड्डी ने कंपनी की इस हरकत को महात्मा गांधी का अपमान बताते हुए दंडनीय अपराध करार दिया है।
अमेरिका में बीयर बनाने वाली न्यू इंग्लैंड ब्रूइंग कंपनी ने गांधी जी के नाम पर अपनी इस बीयर को ‘गांधी-बॉट’ नाम दिया है। कंपनी ने गांधी जी के नाम का ही नहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए उनके विचारों का भी इस्तेमाल किया है।
कंपनी ने अपनी साइट पर बीयर के बारे में बताते हुए लिखा है कि यह ‘गांधी बॉट’ बीयर पूरी तरह से शाकाहारी है और आत्मशुद्धिकरण, सच और प्यार तलाशने वालों के लिए आदर्श है।

LEAVE A REPLY