गिरीश रावत ने जीता मैन ऑफ द मैच का खिताब

गिरीश रावत ने जीता मैन ऑफ द मैच का खिताब
munesh pandit

Todaybhaskar.com
Faridabad| सेक्टर-56 में पूर्व मंत्री स्व.  पंडित षिवचरण लाल शर्मा मैमोरियल के द्वारा हो रहे क्रिकेट टूर्नामेन्ट में राइजिंग क्रिकेट क्लब 3 जवाहर कॉलोनी और सिगनेचर क्रिकेट क्लब सेक्टर 55 टीम ने भाग लिया। ओम श्री ब्राह्मण सभा के प्रधान अवधेश ओझा ने टॉस किया और मुनेश पंडित ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें जीत की बधाई दी। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में राम निवास जी कैशियर जाट संस्था जी का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। मंच का संचालन रिंकू दलाल जी ने  किया।
राइजिंग क्रिकेट क्लब 3 की टीम ने बल्लेबाजी का फैसला लिया जिसमें उन्होंने 20 ऑवर में 5 विकेट देकर 168रन बनाए। वहीं दूसरी और सिगनेचर क्रिकेट क्लब सेक्टर 55 ने 20 ओवर मे 8 विकेट देकर 168 रन बनाए जिसके कारण मैच टाई हो गया और सुपर  ओवर का मैच  कराया गया जिसमें ग्रीस रावत ने बोलिंग की और सिगनेचर क्रिकेट क्लब सेक्टर 55  केवल दो ही न बना पाई मैच बहुत रोमांचक रहा और  राइजिंग क्रिकेट क्लब ने सिगनेचर क्रिकेट क्लब सेक्टर 55 को हराकर जीत हासिल की और मैन ऑफ द मैच का खिताब गिरीश रावत को मिला उन्होंने 45 रन तीन विकेट लिए।
समाजसेवी मुनेश पंडित जी ने  उन्हें मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया। अगला मैच 20 जनवरी को होगा जिसमें पहला मैच खालसा क्रिकेट क्लब जवाहर कॉलोनी वर्सिस ऐक्शन क्रिकेट क्लब जवाहर कॉलोनी तथा दूसरा मैच भड़ाना क्रिकेट क्लब पावटा वर्सिस बीआरसी क्रिकेट क्लब नंगला एनक्लेव के बीच होगा सिगनेचर क्रिकेट क्लब सेक्टर 55 के कप्तान गुड्डू  के अलावा खिलाड़ी शुभम गोयल सुनील कुमार, ध्रुव जोशी ,वरुण शर्मा, महेंद्र सिंह, नवीन दीपांशु, रविंदर, अर्जुन, सोहन सिंह तथा राइजिंग क्रिकेट क्लब 3 के कप्तान सूरज सिंह रावत के अलावा खिलाड़ी जीवन रावत कुलदीप सिंह, रावत, गिरीश सिंह रावत, पियूष मल्होत्रा, राहुल मल्होत्रा, गुलशन यादव, अश्वनी कुमार पाठक, मनीष मित्तल, लक्ष्मण, नरेंद्र मौजूद थे।
इस मौके पर अवधेश ओझा जी ओम श्री ब्राह्म.ा समाज रामनिवास जी कैसियर जाट संस्था हरवीर मावी जाहिद खान रमेश छोकर राजेंद्र शर्मा संजय बघेल, चाहत चंदीला, रविंद्र ठाकुर सारांश वशिष्ठ, डॉ यशपाल सोलंकी, सुदेश सक्सेना, अकबर, आशु, रिंकू दलाल, रविंद्र बघेल, मनोज सत्य नारायण शर्मा, पंकज शर्मा, वरुण पंडित गोपूू पंडित, सुरेश पंडित आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY