विश्वधरा दिवस पर हॉमर्टन ग्रामर ने बढ़ाया वसुन्धरा सौन्दर्य

विश्वधरा दिवस पर हॉमर्टन ग्रामर ने बढ़ाया वसुन्धरा सौन्दर्य
homerton grammer school
रंगीन तख्तियों और पोस्टरों पर चित्र बनाकर रैली निकालते छात्र।

todaybhaskar.com
faridabad। सैक्टर-21 स्थित हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में विश्वधरा दिवस अवसर पर छात्रों ने अलग-अलग समूहों में बंटकर इसे एक उत्साहपूर्ण त्यौहार के  रूप में मनाया। कक्षा के.जी$ से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। किंडर गार्टन के बच्चों ने धरती के सुन्दर चित्र कागजों पर उकेरे।
कक्षा एक से चार तक के बच्चों ने तरह पौधे लाकर स्कूल के हरित क्षेत्रा को और अधिक खूबसूरत बनाने का काम किया और अपने लगाये पौधों की देखभाल भी करने का व्रत लिया। कक्षा 5 से 8 तक के छात्रों और छात्राओं ने रंगीन तख्तियों और पोस्टरों पर चित्र बनाकर रैली स्कूल के चारों तरफ निकाली जिसमें लोगों को जागरूक करते हुए धरती को स्वच्छ रखने और स्वस्थ पर्यावरण के लिए चतुर्दिक स्वच्छता की आवश्यकता का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY