हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में खेल महोत्सव आयोजित

हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में खेल महोत्सव आयोजित
हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव अवसर पर विद्यार्थी

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। हॉमर्टन ग्रामर स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें प्रिन्र्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर स्कूल के संस्थापक प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने ध्वजारोहण किया और सभी प्रतिभागियों द्वारा मार्च पास्ट सलामी ली। विद्यालय के हेड ब्याब लक्ष्य ग्रोवर ने सभी खिलाडिय़ों को ईमानदारी से खेलने की शपथ दिलाई। खेल को तीन वर्गो में बांटा गया। पहले वर्ग में कक्षा 7, 8 और नौ के प्रतिभागी रहें जिन्होंने 100 मीटर ब्यावज रेस, 200 मीटर गलर्स रेस, गलर्स की सैक रेस में भाग लिया। उसके पश्चात प्रिनर्सरी से कक्षा-तीन तक के बच्चों की प्रतियोगिताएं शुरू हुई जिनमें कैट रेस, बकेट रेस बहुत ही उत्साहजनक रहीं।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन भीम सिंह (अर्जुन पुरस्कार) द्वारा सभी खिलाडिय़ों को आर्शिवाद देते हुए निरंतर अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए परिश्रम करते रहने का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY