रंग लाया बाबा रामकेवल का संघर्ष, हुड्डा अधिकारी ने ठेका हटाने की मांग मानी  

रंग लाया बाबा रामकेवल का संघर्ष, हुड्डा अधिकारी ने ठेका हटाने की...
baba ramkeval,

Todaybhaskar.com
faridabad| ठेका हटाने की मुहीम रंग लाई हुई परमिता चौधरी व बाबा रामकेवल, पुष्पा राजपूत,बंटी, जसवंत पंवार व समस्त स्थानीय निवासियों की जीत सेक्टर 48 में चल रहे ठेका हटाओ आंदोलन के दौरान कल 15 वें दिन प्रशासन की तरफ से हुड्डा विभाग के अधिकारी ने दौरा किया| उन्होंने ठेके को गीता निवास की तरफ से पीछे की तरफ करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि, ठेके के साथ मे खुला आहाता गैरकानूनी है जिसको पूर्णरूप से बंद कर दिया जाएगा व सोसयटी की साइड से ठेके को बंद कर दिया जाएगा. अधिकारी ने सभी आंदोलकारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि, अगली योजना में इस क्षेत्र में कोई ठेका पास नहीं होगा.यह संस्कार फाउंडेशन की संयोजक परमिता चौधरी व बाबा रामकेवल, पुष्पा राजपूत,बंटी, जसवंत पंवार व समस्त स्थानीय निवासी की मेहनत का फल है|
हुड्डा विभाग के अधिकारी का मिला आश्वासन : कल 15 वें दिन प्रशासन की तरफ से हुड्डा विभाग के अधिकारी ने दौरा किया. हुड्डा विभाग के अधिकारी ने कहा की इस ठेके का मैन रोड पर मुँह करा कर गीता निवास सोसाइटी के सामने जितना भी ठेके का एरिया नज़र आता है उसे चार दीवारी से बंद कर दिया जाएगा और ठेके की एंट्रेंस भी बंद कर दी जायेगी. यहाँ रोजाना खड़े होने वाले ट्रक भी यहाँ से हटवा दिए जाएंगे.
अहाते को हटाने का भी मिला आश्वासन : अहाता गैर कानूनी है उस अहाते को भी तोड़ दिया जाएगा अगर ठेके के अधिकारी खुद अहाता हटा देते है तो ठीक है वरना जब हमारा दस्ता आएगा तो आहाता को हटाने के लिए अहाते को तोड़ फोड़ देंगे और सारा सामान जब्त कर लेंगे.
गीता निवास सोसाइटी के पास लगने वाले बुध बाजार की रंगदारी लेने वालो पर भी लगेगी रोक : उन्होंने कहा की जो यह बुध बाजार लगता है वो या तो सरकार को पैसा देंगे ऐसी रंगदारी किसी को नहीं करने देंगे अपनी जमींन पर ये बाजार नहीं लगने देंगे.
अगले साल के लिए भी दिया आश्वासन : बाबा रामकेवल जी ने बताया कि हुड्डा विभाग के अधिकारी ने आश्वासन दिया है की अगले साल वह sector-48 में जहा ये ठेका है यहाँ कोई ठेका नहीं देंगे. परमिता चौधरी ने कहा कि प्रशासन अपनी गलती को मान रही है पांच महीने तक ठेके को गीता निवास सोसिटी के आगे से कवर कर दिया जाएगा. 5 महीने तक इसे पूरा कवर कर देते है पांच महीने बाद यहाँ कोई ठेका नहीं खुलने देंगे.
इस मोके पर संस्कार फाउण्डेशन से परमिता चौधरी,पुष्पा राजपूत, रहमानी बेगम ,रीना ,राजवाला यादव ,राज शर्मा,कोमल ,अनीता शर्मा , इंदु सैनी , शालू ,फरजाना ,पूनम , बंटी,मोसिम ,सरजात,परशुराम ,इकबाल,अनुराग ,शिवम्,भुवनेश्वर शर्मा ,दीपशिखा ,नवीन सैनी ,सुमित रावत , बाबा रामकेवल शामिल थे|

LEAVE A REPLY