भूतपूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा के जन्मदिवस पर जरूरतमंदों को बांटे गरम कपड़े  

भूतपूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा के जन्मदिवस पर जरूरतमंदों को बांटे गरम...
pt shiv charan lal sharma,

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद| सोमवार को पंड़ित परिवार ने हरियाणा के पूर्व मंत्री स्व. पंड़ित शिवचरण लाल शर्मा जी जन्मदिवस प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री की धर्मपत्नी माया शर्मा  ने डबुआ कालोनी स्थित चैधरी रणबीर सिंह हुडडा मैमोरियल लैजर वैली पार्क के सामने दिव्यांग बच्चों के स्कूल में आने वाली ठंड को देखते हुए अनाथ बच्चों और बुजुर्र्गाें को गरम कपड़े वितरित किए तथा पौधारोपण भी किया।
इस मौके पर पंड़ित परिवार में निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेष शर्मा, समाजसेवी नीरज शर्मा, मुनेष शर्मा, समाजसेवी सुरेष पंड़ित जी, सुरेन्द्र अहलावत, राजन कौषिक, गोविन्द ठाकुर, मदनलाल शर्मा, दयाचंद मास्टर जी, रामरेखा यादव, कन्हैया लाल, रामलखन कुषवाहा, तुलाराम शास्त्री, सुभाष भडाना, इस्लाम खान, त्रिलोक मास्टर जी, सुंदर नागर, जीतू गूजर, पप्पू मवई, राजेन्द्र ठाकुर, हरीषंकर गौड, हरवीर मावी, राजीव चैहान, रितेष अरोड़ा, रिंकू कुमार, जाहिद खान, संजय ने भी इस पुण्य के कार्य में अनाथ बच्चों और बुजुर्गों को गरम कपड़ंे वितरित कराने में पंड़ित परिवार का भरपूर सहयोग किया।
इस मौके पर माया शर्मा ने कहा कि आज पूर्व मंत्री जी का जन्मदिवस है और पंड़ित जी के प्रियजनों के अनुसार उनका जन्मदिवस एक प्रेरणादिवस के रूप में मना रहे हैं। पंड़ित जी चाहे वो राजनीति में थे या समाजसेवा में  उन्होंने हमेषा ही समाजसेवा को अपना सर्वोपरि माना हुआ था। गरीब, अनाथ, दिव्यांग बच्चे और  पिछड़े, मजदूर वर्ग से उन्हें हमेषा से ही विषेष लगाव रहा है और उन्होंने अपने मंत्रिकार्यकाल में भी  उनके उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलवाई। वह हमेषा ही कहते थे कि समाज के गरीब, अनाथ, पिछड़े वर्गों के दुख-दर्द में शामिल होना और उनकी सेवा करना उकनी पहली प्राथमिकता रही है। श्रीमती माया शर्मा ने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही सच्ची सेवा है। यदि पात्र को वह समान मिल जाए जिसकी वास्तव में उसे जरूरत है तो दिये गये समान का मान आप बढ़ जाता है। इस अवसर पर पं मुकेष शर्मा ने कहा कि  पंड़ित परिवार में मानव सेवा उनकी पहली प्राथमिकता रही है जिसे वे जीवन पर्यन्त करते रहेंगे गरीब, अनाथ व दिव्यांगों बच्चों की षिक्षा, चिकित्सा जैसी सभी आवष्यकताओं के साथ-साथ उनकी अन्य जरूरतों को पूरा करने में भी पंड़ित परिवार हमेषा तैयार रहेगा।

LEAVE A REPLY