घर से निकले युवक की लाश प्लॉट में मिली

घर से निकले युवक की लाश प्लॉट में मिली
demo photo

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। सेक्टर 64 स्थित एक खाली प्लॉट में एक युवक की लाश मिली जिसकी पहचान अंबेडकर बस्ती ऊंचा गांव निवासी मोनी के रूप में हुई। उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह उससे शराब के लिए पैसे मांगने के लिए लड़ रहा था, जो कि नहीं देने पर घर से निकल गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से राजस्थान के डीग भरतपुर निवासी 35 वर्षीय मोनी तिगांव रोड स्थित सीमेंट पाइप बनाने वाली एक कंपनी में नौकरी करता था। उसकी पत्नी फूलवती उर्फ सरिता ने बताया कि वह लोग अंबेडकर बस्ती ऊंचा गांव में किराए पर रहते हैं और उसके पति मोनी को शराब पीने की आदत है। शनिवार को भी वह शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था जो कि उसने नहीं दिए तो वह गुस्से में घर से चला गया था। था। लेकिन इसके बाद वह घर लौट कर नहीं आया। देर रात तक न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सेक्टर 64 के पास एक खाली प्लॉट में एक युवक का शव मिला जिसकी पहचान मोनी के रूप में हुई। तिगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठे किए और शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए बीके अस्पताल भिजवाया।
तिगांव थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि किसी चीज से युवक के सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई है। वहीं मौके पर पडे शराब के सामान देखने से लगता है कि कुछ लोगों ने वहां बैठकर शराब पी होगी और उसके बाद किसी बात पर कहासुनी होने पर झगड़ा होने पर युवक पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई होगी।

LEAVE A REPLY