फरीदाबाद का सम्मान बढाएगी देश की पहली डिजिटल रैली

फरीदाबाद का सम्मान बढाएगी देश की पहली डिजिटल रैली
digital rally
विपुल गोयल, विधायक (फरीदाबाद शहरी)

-इस रैली को प्रदेश के सीएम मनोहर करेंगे संबोधित
-भाजपा के हाईटैक विधायक विपुल गोयल आयोजित कर रहे है डिजिटल रैली
-विपुल गोयल ने फरीदाबाद के नाम में जोड़ा एक और कीर्तिमान
todaybhaskar.com
faridabda। 14 मई को जिला फरीदाबाद एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। रिकॉर्ड बनाने की यह कोशिश एक बार फिर रिकॉर्ड पसंद भाजपा एमएलए विपुल गोयल के संयोजन में की जा रही है।
इस डिजिटल रैली की जानकारी देने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, धिायक पिुल गोयल बताया कि सीएम मनोहर लाल खट्टर 14 मई को फरीदाबाद में देश की पहली डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे। सेक्टर 17 स्थित मॉर्डन स्कूल के ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में देश की पहली इंटरैक्टि डिजिटल रैली की शुरूआत होगी। इसके लिए शहर के भिन्न हिस्सों में अलग अलग जगाहों पर 15 से अधिक बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे। इनकी मदद से लोग सीएम को और सीएम लोगों को देख, सुन और बात कर सकेंगे। इतना ही नहीं इस रैली का फेसबुक , यू ट्यूब (360 डिग्री) जिसके द्वारा आप किसी भी एंगल से रैली को देख सकते हैं, जैसी तमाम सोशल साइट्स और न्यूज चैनलों में लाइ प्रसारण किया जाएगा। वहीं एयरकंडीशन ऑडिटोरियम में करीब 1200 लोगों के बैठने की भी व्यस्था होगी। इनमें हरियाणा सरकार में त्ति मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कृषि मंत्री ओपी धनखड़, लोकनिर्माण मंत्री रा नरबीर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला, स्थानीय धिायक व संगठनों के सदस्य शामिल होंगे।
इस विकास रैली में सीएम को आईपैड पर डिमांड चार्ट पेश किया जाएगा। इसके द्वारा मंजूर या नामंजूर होने का संकेत हर मांग के सामने सभी को दिखाई देगा। वहीं डिजिटल रैली को लेकर भाजपा पूरी तरह से एक जुट है मंत्री, विधायको से लेकर कार्यकर्ताओं से में भी रैली को लेकर उत्सुकता नजर आ रही है। रैली की सफलता को लेकर भाजपा कार्यकर्ता अलग-अलग जगह बैठक कर लोगों को रैली में आने को निमंत्रण दे रहे है। ताकि शहर की जनता मुख्यमंत्री का भाषण सुन सके।
डिजीटल रैली को सफल बनाने के विधायक विपुल गोयल ने कमर कसते हुए रैली से सम्बन्धित सभी आश्यक तैयारियों का जायजा लेने के लिए उक्त रैली स्थल का दौरा किया।
विधायक गोयल ने सभागार में सिटिंग प्लान, मंच सुसज्जा, साउण्ड सर्विस, एल ई डी इंस्टालेशन, पाकिर्ंग, हॉस्पीटेलिटी, बैक ड्राप डिजाइन सहित डिजिटल सिस्टम से सम्बन्धित चल रहे सभी कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने सभी प्रबन्धों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए जिला के सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आश्यक दिशा-निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY