जीवा आयुर्वेद ने बनाया बच्चों के लिए इम्यूनिटीवर्द्धक सम्पूर्ण टॉनिक

जीवा आयुर्वेद ने बनाया बच्चों के लिए इम्यूनिटीवर्द्धक सम्पूर्ण टॉनिक
jiva ayurveda

Todaybhaskar.com
Faridabad| प्रदूषण, तनाव, कम्पीटिशन, इलैक्ट्रॉमैग्नेटिक रेडियशन – वर्तमान में ये सारी नई चुनौतियाँ हैं जिनका सामना आज सभी बच्चे कर रहे हैं। इन सबसे महत्वपूर्ण जो भोजन आज बच्चे करते हैं वह भी अधूरा है। अधिकतर देखा जाता है कि फ़ास्ट – फूड्स जैसी चीज़ें उनके शारीरिक वृद्धि के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति व वातावरण में मौजूद रोग उत्पन्न करने वाले जीवाणुओं – कीटाणुओं से लड़ने की क्षमता के लिए अनुचित है।
बाज़ार में मौजूद अन्य उत्पाद बच्चां की इस विशेष आवश्यकता को उचित प्रकार से पूरा नहीं करते जिससे उनकी इम्यूनिटी बढ़ सके जिसके परिणामस्वरूप  मौसम बदलने के समय वे बार – बार बीमार पड़ जाते हैं।
बच्चों की इस विशेष ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए जीवा बाल ओजस एक अद्भुत टॉनिक है। चुनिंदा 45 आयुर्वेदिक जड़ी – बूटियों का यह मिश्रण इम्यूनिटी को मज़बूत करने, सर्दी – ज़ुकाम – खांसी जैसे श्वसन संस्थान सम्बन्धी रोगों से सुरक्षित रखने व उचित पोषक तत्वों से स्वास्थ्य बनाए रखने में सहायक है। बाल ओजस को लॉन्च करते हुए डॉ. प्रताप चौहान, डायरेक्टर जीवा आयुर्वेद, ने कहा कि “माता – पिता को हर समय बच्चों को बार – बार होने वाली सर्दी – खांसी – श्वास रोग – एलर्जी इत्यादि परेशानियों की चिंता बनी रहती है। जीवा बाल ओजस एक आयुर्वेदिक सुरक्षा चक्र है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्राकृतिक रूप से मज़बूत बनाकर रोगों से बचाने में सहायक है।“
बाल ओजस में प्रयुक्त जड़ी – बूटियों में पृष्नपर्णी एंटी माइक्रोबीयल व एक्सपेक्टोरेन्ट का काम करती है। विभीतकी व कन्टकारी श्वसन संस्थान व गले के इन्फेक्शन को रोकने में उपयोगी है। पाटला हृदय के लिए शोथहर माना जाता है। गंगेरन श्वसन – अंगों को मज़बूत बनाने में प्रभावी है। बाल ओजस बाहरी व आंतरिक हानिकारक तत्वों के विरुद्ध  इम्यूनिटी बढ़ाकर शरीर को स्वस्थ – सुदृढ़ बनता है।
जीवा बाल ओजस सभी प्रमुख स्टोर्स व ऑन लाइन स्टोर.जीवा.कॉम पर 300 ग्राम की पैकिंग में 155 रुपये में उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY