शत-प्रतिशत रहा दसवीं एवं बारहवीं का परिणाम

शत-प्रतिशत रहा दसवीं एवं बारहवीं का परिणाम
jiva public school
सर्वश्रेष्ठï अंक पाने वाले छात्रों के साथ प्रधानाचार्या श्रीमती चन्द्रलता चौहान एवं प्रशासनिका श्रीमती मुक्ता सचदेव

todaybhaskar.com
faridabad| 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में आज दसवीं तथा बारहवीं कक्षा का बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ जिसमें जीवा के छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जीवा पब्लिक स्कूल फरीदाबाद का एक मात्र आई0 सी0 एस0 ई0 स्कूल है तथा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। स्कूल के सभी बोर्ड छात्रों ने उत्कृष्टï अंक प्राप्त कर जि़ले में जीवा पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है।
छात्रों के अथक प्रयास और सालभर के परिश्रम का फ ल बोर्ड के परीक्षा परिणाम फ ल के साथ ही जुडा होता है। यही वह समय होता है जब उनके भविष्य में नया मोड़ आता है। जीवा स्कूल में वाणिज्य एवं विज्ञान दोनों ही विभाग विद्यमान है।
विद्यालय का परिक्षाफल शत-प्रतिशत रहा । कक्षा बारहवीं में कुल 50 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। 23 छात्र विज्ञान विभाग से 27 छात्र वाणिज्य विभाग से उत्तीर्ण हुए। वहीं कक्षा दसवीं से कुल 73 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।
37 विज्ञान के छात्र, 36 वाणिज्य विभाग के छात्र थे जिन्होंने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देते हुए विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। नितिश, धीरज, मोनिका एवं अंकिता का मानना है कि विद्यालय में सिखाए जाने वाले दिनचर्या के नियम एवं स्वाध्याय जीवन के इस कड़ी स्पर्धा के समय में बहुत लाभदायक सिद्घ हुए। ये दिनचर्या एवं स्वाध्याय का ही परिणाम है कि इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में हमनें इतने अच्छे अंक प्राप्त किए।
विद्यालय में टॉप करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार से है। बारहवीं कक्षा में नितिश दयाल ने 95 ़4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विज्ञान विभाग में और अंकिता चावला ने 93 ़6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वाणिज्य विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान विभाग से ही धीरज सरोगी ने 95, मोनिका पंत ने 93, चाहत भंडारी ने 92 ़8, प्रिया यादव एवं शिवानी चौहान ने 91 ़6 तथा अदिती भाटिया ने 90 ़ 8 अंक प्राप्त कर विज्ञान विभाग के परीक्षा परिणाम में चार चाँद लगा दिए।
वहीं वाणिज्य विभाग में पूजा अग्रवाल ने 92 ़8, गुरप्रीत कौर ने 90 ़6 अंक प्राप्त कर वाणिज्य विभाग का भी नाम रोशन किया। बारहवीं कक्षा में शारीरिक विज्ञान विषय में 7 बच्चों ने 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
दसवीं में विज्ञान विभाग की मधुमालिनी ने 94 ़1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं केशव ने 89 ़8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वाणिज्य विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान विभाग में राहुल पाल ने 93 ़1 अंक प्राप्त किए, राधिका गुप्ता ने 92 ़5, प्रभव तिवारी ने 92 ़1, विवेक वत्स ने 92, आयुष जयस्वाल ने 92 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
बारहवीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठï अंक पाने वाले छात्रों के नाम के नाम इस प्रकार से हैं :-
अंग्रज़ी :- प्रिया यादव 95, अंकिता चावला, निहारिका कौशिक 94, अदिती भाटिया, चाहत भंडारी, नितिश दयाल, पूजा अग्रवाल, शिवानी चौहान, निहारिका पांडे, धीरज सारोगी 92, अनिकेत मिश्रा, आकृति अग्रवाल, रजत चौहान, सृष्टिï गुप्ता, सृष्टिï यादव 90
गणित :- धीरज सारोगी 97, अंकिता चावला, नितिश 95, गुरप्रीत 96, लोकेश 94, मोनिका पंत, चाहत भंडारी 92, सृष्टिï यादव 90
कॉमर्स :- अंकिता चावला, निहारिका पांडे, पूजा अग्रवाल 94, गुरप्रीत 92, प्रिया तिवारी, रजत चौहान, रजत सेठी 90
अकाउंटस :- अंकिता चावला, गुरप्रीत, पूजा अग्रवाल 90
अर्थशास्त्र :- अंकिता चावला 95, गुरप्रीत कौर 92
फि जि़क्स :- नितिश 95, मोनिका पंत, धीरज सारोगी, चाहत 94, शिवानी 92
कैमिस्ट्री :- नितिश, मोनिका पंत, प्रिया 95, अदिती भाटिया, धीरज सारोगी 94, शिवानी 92
शारीरिक विज्ञान :- चाहत, निहारिका, निदिश, भावना मलिक, निहारिका पांडे, पूजा अग्रवाल, प्रिया तिवारी 100, लोकेश, प्रिया, शिवानी, सोनालिका, कोमल वर्मा 99
दसवीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठï अंक पाने वाले छात्रों के नाम के नाम इस प्रकार से हैं :-
अंग्रज़ी :- मधुमालिनी 95, निष्ठïा अतरी, राहुल पाल 90
गणित :- प्रभव, मधुमालिनी 96, विवेक, राधिका 95, सेजल, राहुल पाल, तरून, आयुश जयस्वाल 94, हर्ष भारद्वाज,ज्योत्स्ना राज 92, अभिषेक,आयुशी शर्मा, चारू भंडारी, कपिल चतुर्वेदी मेधना, स्नेहा तंवर 90
हिन्दी :- राधिका गुप्ता 98, स्नेहा तंवर 95, आयुशी शर्मा, हर्ष भारद्वाज, निष्ठïा, प्रभव तिवारी 94, आयुश जयस्वाल, चारू भंडारी, कपिल चतुर्वेदी, राहुल पाल, सेजल, मधुमालिनी, अंजली खटाना, केशव 92, साक्षी, अभिषेक रावत, ज्योत्स्ना राज 90
सामाजिक विज्ञान :-केशव, राहुल पाल 94, मधुमालिनी, विवेक, प्रभव 92, कपिल चतुर्वेदी, राधिका, सेजल, आशुष जयस्वाल 90
विज्ञान :- मधुमालिनी 95, स्नेहा तंवर, राहुल पाल, कपिल चतुर्वेदी, राधिका, आशुष जयस्वाल, विवेक 94, चारू भंडारी, हर्ष, सेजल, साध्वी 92, आयुशी शर्मा, ज्योत्स्ना, तरून 90
कम्प्यूटर :- अभिषेक रावत, हर्ष भारद्वाज 99, आशुष जयस्वाल 96, प्रभव 95, चारू भंडारी 94, सिमरन सिंह 90
कमर्शियल एप्लीकेशन :- अंजली खटाना, चारू भंडारी 90
कमर्शियल स्टडीज़ :- तनू जोशी 100, नितेश, हरसिमरन 98, सुनील 97, तरनजीत कौर 96, तूहिना 95, भाविका शर्मा, पवित्रा 92, नेहा तिवारी, लवलीन सिंह 90
अर्थशास्त्र :- जितेश, केशव 92
शारीरिक विज्ञान :- अभिषेक चौधरी, राहुल पाल, तरून, विवेक, मधुमालिनी 95, आयुशी, हर्ष, ज्योत्स्ना, कपिल, मेघना, साध्वी, सेजल, स्नेहा 94, अमान, आशीष, करिशमा, केशव, साहिल, साक्षी 92, राधिका, रिशभ, निष्ठïा, देव, जितेश, शीतल, नितेश 90
इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान एवं प्रधानाचार्या श्रीमती चन्द्रलता चौहान ने सभी छात्रों एवं अध्यापिकाओं को इस अवसर पर बधाई दी एवं कहा कि इस अप्रत्याशित परिणाम के पीछे स्कूल प्रबंधक एवं अध्यापकों का अथक परिश्रम भी है क्योंकि जीवा स्कूल में केवल छात्र की पढ़ाई की ओर ही ध्यान नहीं दिया जाता बल्कि उसका चातुर्दिक विकास किया जाता है ।

LEAVE A REPLY