जीवा में दोहा, श्लोक एवं भजन प्रतियोगिता आयोजित

जीवा में दोहा, श्लोक एवं भजन प्रतियोगिता आयोजित
jiva public school
प्रतियोगिता में छात्र उपस्थित दर्शकों एवं निर्णायकों को अपनी प्रस्तुति देते हुए

todaybhaskar.com
faridabad| 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में दोहा, श्लोक एवं भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के पहली से लेकर पाँचवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता केवल एक प्रतियोगिता नहीं है बल्कि आज के इस आधुनिक युग में भारतीय संस्कारों एवं मूल्यों के प्रति आने वाली पीढ़ी को जागृत करने का कार्य भी करती है, जिससे छात्रों में कत्र्तव्य परायणता, अनुशासन, सुचरित्रता, माता-पिता, गुरू एवं बड़ों का सम्मान, भाई-भाई में प्रेम, ईश्वर में श्रद्धा, सेवा-परोपकार एवं त्याग की भावना को बढ़ावा देने के लिए भी प्रेरित करती हैं ।
भारतीय संस्कृति अपने इन्हीं मूल्यों के कारण सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रशासनिका ने दीप प्रज्जवलित करके किया। प्रतियोगिता में कक्षा पहली से लेकर तीसरी तक के छात्रों ने दोहा एवं श्लोक प्रस्तुत किए वहीं चौथी एवं पाँचवीं कक्षा के छात्रों ने मधुर स्वर में भजन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
सभी छात्रों ने बड़े ही आकर्षक ढंग से अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। इसके साथ ही भाषा का भी अत्यंत सुंदर ढंग से प्रयोग किया। कक्षा पहली से मानवी राघव प्रथम, तनु लहाच द्वितीय एवं आशीता तृतीय रही। कक्षा दूसरी से ध्वनी भारद्वाज प्रथम, रिया रेवार द्वितीय एवं साँची अरोड़ा तृतीय रही। कक्षा तीसरी से तिष्या बाजरा  प्रथम, विधि शर्मा द्वितीय और परी सिसोदिया तृतीय रही। कक्षा चौथी से प्रीतिका शर्मा प्रथम, पावनी पुंजानी द्वितीय और प्रिया मेरी तृतीय रही। कक्षा पाँचवीं से निश्चय कथूरिया प्रथम, भानू भाटी द्वितीय और शिंजन नलीनी तीसरे स्थान पर रही।
जीवा पब्लिक स्कूल एक ऐसा स्कूल है जहाँ छात्र केवल किताबी शिक्षा तक ही सीमित नहीं रहता है । यहाँ पर छात्रों को पाठ्यक्रम की शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों एवं भारतीय संस्कृति का पाठ भी पढ़ाया जाता है। विद्यालय के सिद्घान्तों के अनुसार यह माना जाता है कि जब तक छात्र अपनी संस्कृति की जड़ से जुड़े रहते हैं तब तक उनके चरित्र का विकास होता रहता है । इसलिए आने वाली भावी पीढ़ी को उनके सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़े रखना भी विद्यालय के पाठ्यक्रम में ही शामिल होना चाहिए ।

LEAVE A REPLY