जीवा पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत  

 जीवा पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत  
jiva pubilc school,

Todaybhaskar.com
Faridabad| 21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में आज दसवीं तथा बारहवीं कक्षा का बोर्ड का परिणाम घोषित हुआ| जिसमें जीवा के छात्रों ने अपना सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
जीवा पब्लिक स्कूल फरीदाबाद का एक उच्च कोटी का आईसीएसई स्कूल है तथा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। स्कूल के सभी बोर्ड छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर जि़ले में जीवा पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया है।
स्कूल में कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के कुल मिलाकर 136 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी। जिसमें कक्षा बारहवीं में कुल 56 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। 26 छात्र विज्ञान संकाय से, 20 छात्र वाणिज्य संकाय से, 10 कला संकाय से उत्तीर्ण हुए। कक्षा दसवीं से कुल 80 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। 51विज्ञान के छात्र, 29 वाणिज्य संकाय के छात्र थे।
दसवीं कक्षा में विज्ञान संकाय में अभिलाषा नियोगी ने 96 ़3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। कामर्स में  घनिष्ठा वर्मा ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्षा चन्द्रलता चौहान ने संदेश देते हुए सभी बोर्ड के छात्रों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी।
विद्यालय की प्रशासनिका मुक्ता सचदेव एवं प्रधानाचार्या देविना निगम इस अवसर पर उपस्थित रहीं।

बारहवीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले छात्रों के नाम के नाम इस प्रकार से हैं :-
अंग्रेज़ी :-सोनिया यादव 94, कावेरी पाठक 93, आकांक्षा, प्रियंका 91, खुशी गुप्ता 90
हिन्दी :- रीया 93
गणित :- आकांक्षा पांडे 94, प्रियंका 96, वर्षा 92
कॉमर्स :- खुशी 93, श्रुति93, राधा 90
फिजि़क्स :- सोनिया 97, आकांक्षा पांडे 95, तुषार शर्मा 92
कैमिस्ट्री :- आकांक्षा पांडे 90
जीवविज्ञान :- सोनिया 95, विवेक 93

LEAVE A REPLY