छात्रों ने दी इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों की जानकारी

छात्रों ने दी इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों की जानकारी
rishipal chauhan
प्रतियोगिता के दौरान छात्र अपने-अपने विचार प्रस्तुत करते हुए।

todaybhaskar.com
faridabad| 21बी स्थित जीवा प4िलक स्कूल में छात्रों के एक अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका नाम ‘शो एंड टेल’ था अर्थात देखकर अपने विचार व्यक्त करना।
इस कार्यक्रम में छात्रों ने अपने मनपसंद इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों को प्रदर्शित करते हुए उसके संबंध में विशेष जानकारी दी। छात्रों ने अपने ही अंदाज़ में अपने पसंदीदा उपकरणों को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया। उसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ïदेश्य छात्रों में इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों की जानकारी देना तो था ही साथ ही भाषा में अपनी निपुणता एवं कुशलता का प्रदर्शन करना था। सभी छात्रों ने अंग्रेज़ी भाषा के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी छात्रों के प्रस्तुतिकरण का अंदाज बहुत ही मनोरंजक एवं रोमांचक था।
दर्शक दीर्धा में बैठे छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में बहुत आनंद प्राप्त किया। सभी छात्रों में उत्साह एवं आत्मविश्वास था, अत: सभी ने अपनी-अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। यह कार्यक्रम कक्षा पहली एवं दूसरी के लिए ही आयोजित की गई थी जिसमें पहली कक्षा के विजेता छात्रों के नाम इस प्रकार से हैं :- कक्षा पहली डी ब्रह्मजोत सिंह प्रथम, कक्षा पहली अ अंशुमन चौधरी द्वितीय तथा कक्षा पहली अ से ही वेदांत चौहान तीसरे स्थान पर रहे। वहीं कक्षा दूसरी अ से ज़ुल्फी अहमद प्रथम स्थान पर, अनुश भल्ला दूसरे स्थान पर जसनूर सिंह दूसरी ब से तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान एवं प्रधानाचार्या श्रीमती चंद्रलता चौहान ने सभी विजेता छात्रों को बधाई दी। श्री चौहान ने कहा कि प्रतियोगिताएँ छात्रों को सँवारती हैं और जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

LEAVE A REPLY