जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला ने नंदराम पाहिल के घर पहुंचकर दिया आशीर्वाद

जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला ने नंदराम पाहिल के घर पहुंचकर दिया आशीर्वाद
nandram pahil

– बोले, खुलकर काम करो, चिंता करने की कोई बात नहीं
TodayBhaskar.com
फरीदाबाद। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने आदमपुर में भाजपा जेजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई की जीत पर कहा कि नतीजे पहले से ही पता थे। कांग्रेस तो चुनाव में कहीं नहीं थी, वह तो आज बाप बेटा की पार्टी बनकर रह गई है। चौटाला जेजेपी कर्मचारी एवं मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष नंदराम पाहिल के घर चाय पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
जेजेपी अध्यक्ष अजय चौटाला फरीदाबाद में जन आशीर्वाद जनसभा के बाद पार्टी कार्यकर्ता शिक्षाविद नंदराम पाहिल के निवास पर चाय पर पहुंचे। जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर अजय चौटाला ने पाहिल को आशीर्वाद देकर कहा चिंता की कोई बात नहीं, खुलकर काम करो। चौटाला ने कहा कि जेजेपी का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। तेजी से लोग पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी आने वाले सभी चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगी। दोनों पार्टियों के नेता जो तय करेंगे, कार्यकर्ता उसके हिसाब से अपने उम्मीदारों को जिताने का काम करेंगे। इस अवसर पर नंदराम पाहिल ने कहा कि पहले हम जेजेपी में शामिल हुए थे आज पार्टी अध्यक्ष ने हमें मान्यता दे दी है। हमारे नेता ने हमें कहा कि खूब खुलकर काम करो। किसी प्रकार की कोई चिंता करने वाली बात नहीं है।
जेजेपी अध्यक्ष का स्वागत करने वालों में धानक समाज, गढ़वाली समाज, बघेल समाज, पूर्वांचल छठ पूजा समिति सहित यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल रहे। गौरतलब है कि पाहिल यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं और नगर निगम वार्ड छह से भावी प्रत्याशी हैं। इस अवसर पर जेजेपी जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया, राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखड़, प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी, ठाकुर राजाराम, तेजपाल डागर, प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी, अजय यादव, आदेश यादव, केके चांदना, रिंकल भाटिया, लवेश पाहिल, मानव शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

फोटो- जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला का स्वागत करते नंदराम पाहिल।

LEAVE A REPLY