जेके:सरकार बनाने की कवायद में राज्यपाल से मिली महबूबा

जेके:सरकार बनाने की कवायद में राज्यपाल से मिली महबूबा
Mehbooba Mufti
पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती
Mehbooba Mufti
पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती

टुडे भास्कर डॉट कॉम
जम्मू । जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों में जारी जोड़तोड़ के बीच मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने अचानक राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात कर अटकलों को हवा दे दी। वहीं गठबंधन को लेकर अभी तक अपने पत्ते न खोलने वाली पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी बुधवार को राज्यपाल से भेंट की।
सूत्रों के मुताबिक उन्होंने, राज्यपाल से सरकार बनाने को लेकर अपनी भावी योजना के बारे में बताया। इस बीच, भाजपा ने पीडीपी के नेतृत्व में कांग्रेस-नेकां के साथ महागठबंधन की संभावना को राज्य के लोगों के साथ धोखा करार दिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक जनवरी, 2015 को राज्यपाल ने दोनों पार्टियों के नेताओं को अलग-अलग मिलने का समय दिया था लेकिन उन्होंने पहले ही मुलाकात कर ली है। निर्धारित मुलाकात भी एक जनवरी को संभव है।
पीडीपी व राज्यपाल की बैठक से ठीक एक दिन पहले राम माधव ने जम्मू राजभवन पहुंचकर सभी को चौंका दिया। राज्यपाल से उनकी मुलाकात पर भाजपा ने चुप्पी साध ली है। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष व सांसद जुगल किशोर भी राजभवन गए थे, लेकिन उन्होंने बैठक में हिस्सा नहीं लिया।
बाद में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जुगल किशोर ने कहा कि राम माधव ने राज्यपाल से क्या बात की, उन्हें कुछ भी पता नहीं है। सरकार में पीडीपी, नेकां व कांग्रेस के महागठबंधन बनने की संभावना पर जुगल ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह राज्यवासियों के हित में नहीं होगा। जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें सबसे अधिक वोट मिले हैं, सरकार हमारी ही बनेगी।

उमर ने उड़ाई खिल्ली
तय बैठक से दो दिन पहले ही भाजपा नेताओं के राज्यपाल से मिलने पर नेकां के कार्यवाहक प्रधान उमर अब्दुल्ला ने पार्टी की खिल्ली उड़ाई है। ट्विटर पर उमर ने इस मुलाकात को ‘बैड कॉमेडी शो’ करार दिया। वह इन दिनों अपने माता-पिता के पास लंदन में हैं।

भाजपा का सरकार में होना जरूरी: लोन
श्रीनगर। अलगाववाद छोड़कर मुख्यधारा की सियासत में आए पीपुल्स कांफ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद लोन ने राज्य में एक स्थिर सरकार की वकालत करते हुए कहा वह भाजपा-पीडीपी या फिर नेकां-भाजपा गठबंधन को समर्थन देने के लिए तैयार हैं। भाजपा का किसी भी सत्तासीन गठबंधन में शामिल होने का फायदा राज्य के विकास में नजर आएगा। इसलिए उसका सरकार में होना जरूरी है।

LEAVE A REPLY