सीबीएसई 10 बोर्ड रिजल्ट में कुंदन ग्रीन वैली की दिव्या व पूनम रही प्रथम

सीबीएसई 10 बोर्ड रिजल्ट में कुंदन ग्रीन वैली की दिव्या व पूनम...
kundan green valley school ballabgarh,

Todaybhaskar.com
Faridabad| कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की दसवीं कक्षा में विगत वर्षों की भाँति ही इस बार भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। सोमवार  को घोषित हुए दसवीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा में इस स्कूल का परिणाम शत्-प्रतिशत रहा।
उत्कृष्ट परिणाम आने पर विद्यालय में बच्चों को फूलमालाएँ पहनाकर एवं मिठाई वितरित कर स्वागत किया गया। इस सत्र में 119 विद्यार्थी बैठे थे जिसमें से दिव्या गुप्ता 97.6% , पूनम शर्मा ने 97.4 %,  ने अंक लाकर कीर्तिमान स्थापित किया। इसके अतिरिक्त यशवर्धन 95 .8 % निकिता गर्ग 94 .8 % , श्रुति मुद्गिल 93.8 % , निकिता पाल 93.8 %, निकिता 93.4 % , नकुल 92.2% , विनीता 91.6%, दिशा सागर 91.4 %, अंजलि 90.2 %, कार्तिके 90%  अंक  प्राप्त किये।
विषयवार मैथ्स मे पुरे 100  प्रतिशत अंक प्राप्त  किये , इसके आलावा 13  बच्चों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये , आईटी मे 45  बच्चे , सोशल साइंस मे 17 , हिंदी मे 24  ,इंग्लिश मे 10  ,साइंस मे 12 बच्चो ने 90 से ऊपर अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्तापित किया , इसी क्रम मे विद्यालय मे से 45 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त कर अपने माता – पिता एवं स्कूल का नाम रोशन किया  इसे पहले 12वीं कक्षा का परिणाम भी शत्-प्रतिशत रहा । जिसमें साइंस स्ट्रीम की छात्रा शिवानी यादव 95.7 %  वहीं कॉमर्स स्ट्रीम के दीपिका ने 97 % प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। परिक्षा परिणामों ने कुन्दन ग्रीन वैली के विद्यार्थियों ने पूरे बल्लभगढ क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। वास्तव में ही ये विद्यालय एक कीर्ति स्तम्भ बनकर उभरा है। घोषित हुए परिणामों में विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ को हर्षोल्लास से भर दिया है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन एवम् निर्देशक श्री भारतभूषण शर्मा जी ने बच्चों को हार्दिक बधाई दी।
विद्यालय के निर्देशक भारतभूषण शर्मा ने बताया कि परिणाम अव्वल लाने में सभी छात्रों की कडी मेहनत एवम् शिक्षकों के प्रयास सराहनीय है। विद्यालय की उप-निर्देशिका कमल अरोङा ने विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम आने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा बच्चों का मूँह मीठा कराकर उनके  उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY