लखन की परिवर्तन रैली से मंत्री खेमे में खलबली

लखन की परिवर्तन रैली से मंत्री खेमे में खलबली
lakhan kumar singla faridabad,

एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने 31 मार्च को मंत्री कार्यालय के नजदीक आयोजित की है परिवर्तन रैली
Yashvi Goyal
फरीदाबाद। लोकसभा चुनाव के साये में विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस मामले में फरीदाबाद से ताल ठोंक रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला बाजी मारते नजर आ रहे हैं।
सिंगला ने जिले में प्रवेश कर रही प्रदेश कांग्रेस की परिवर्तन रथयात्रा के स्वागत में परिवर्तन रैली के आयोजन की तैयारी कर रखी हैं। गौरतलब है कि रथयात्रा का अनेक जगहों पर कांग्रेसी नेताओं द्वारा स्वागत किया जा रहा है। लेकिन सिंगला ने स्वागत के लिए पूरी जनसभा ही आयोजित कर डाली। बड़ी जीत यह है कि सिंगला ने कोर्डिनेशन कमेटी को अपने रैली मंच पर आने के लिए मना लिया। जबकि सामान्य तौर पर कमेटी के सदस्य रथ से ही संबोधन कर आगे बढ़ते जा रहे हैं। उन्हें कोर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समर्थकों में हुड्डा पुत्र का ही गौरव प्राप्त है।
रैली की खासियत है उसका आयोजन स्थान
लखन कुमार सिंगला फरीदाबाद विधानसभा सीट विधानसभा चुनाव में खम्भ ठोंक रहे हैं। जहां से विधायक वर्तमान में मौजूदा सरकार में कई मंत्रालयों के मंत्री विपुल गोयल हैं। सिंगला ने रैली स्थल सेक्टर 16 की अनाज मंडी रखा है जो गोयल के कार्यालय से थोड़ी ही दूरी पर है। इसके कारण गोयल समर्थकों में खलबली मची हुई है। सूत्रों का कहना है कि कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब गोयल के कार्यालय पर इस आयोजन स्थल को लेकर चर्चा न होती हो।
लेकिन सिंगला को फरीदाबाद में भीड़ जुटाऊ नेता समझा जाता है। वह राजनैतिक आयोजनों के शौमेन कहे जाते हैं। उनका कहना है कि यह रैली न केवल उनकी अपने हलके में पहली रैली है बल्कि अनाज मंडी सेक्टर 16 में भी पहली राजनैतिक रैली है। यहां पर मौजूदा क्षमता से तीन गुना लोग आएंगे और जनता अपने मन की बात कह डालेगी।
सिंगला समर्थकों का कहना है कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के दो महीने बाद विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। इससे पहले एक राजनैतिक कार्यकर्ता द्वारा यह शक्ति प्रदर्शन भी कहा जाए तो कोई दिक्कत क्या है। वैसे भी राजनीति संख्याबल से चलती है और हमारे सिंगला जी इस मामले में जिले में नंबर वन नेता हैं।

LEAVE A REPLY