शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी रुचि लें छात्र : ललित नागर

शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी रुचि लें छात्र : ललित नागर
mla lalit nagar faridabad
तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर का स्वागत करते हुए

-विधायक ने विजेताओं को बांटे विद्यारत्न पुरस्कार
todaybhaskar.com
faridabad। पल्ला-सेहतपुर स्थित भारतीय विद्या कुंज सीनियर सैकेंडरी स्कूल में ‘अंर्तविद्यालयी व्याख्यान प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने बतौर मुख्यातिथि के रुप में किया।
कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुम शर्मा ने विधायक ललित नागर का फूल मालाओं से एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि आज के आधुनिक युग में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी अपनी भागेदारी निभानी चाहिए क्योंकि आज खेलों में भी युवा बेहतर भविष्य बना रहे है। उन्होंने कहा कि स्कूल एक ऐसा मंच होता है, जहां छात्र को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और इसी अवसर से उसे आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी महत्व बढ़ा है और आज की युवा पीढ़ी क्रिकेट, फुटबाल, बालीवॉल, कबडडी जैसे खेलों में अपनी भागेदारी निभा रहे है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वह शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी पूरी रुचि लेकर अपनी प्रतिभा को सामने आएं ताकि भविष्य में वह उन्नति की ओर अग्रसर हो सके। इस मौके पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं त़ृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को विधायक श्री नागर ने विद्यारत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विधायक ललित नागर ने इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करने पर स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी इस पहल से जहां बच्चों में छुपी प्रतिभाएं उजागर होती है वहीं उन्हेें प्रोत्साहन भी मिलता है।
इस अवसर पर मदनमोहन शर्मा, बुधराम शास्त्री, तेजपाल मास्अर, पिंटू सरपंच, सतपाल दायमा, रिजवान आजमी, जन्नू पंडित, पप्पू, वासुदेव, अशोक शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY