सेक्टर-15 में पीएनजी गैस पाईप लाईन का उदघाटन

सेक्टर-15 में पीएनजी गैस पाईप लाईन का उदघाटन
mp vipul goel
पीएनजी गैस पाईप लाईन का उद्घाटन करते हुए बी.के. पूनम वर्मा।

todaybhaskar.com
faridabad। विधायक विपुल गोयल ने आज सेक्टर-15 को नववर्ष पर पीएनजी गैस पाईप लाईन का तोहफा देते हुए सामुदायिक भवन के सामने नारियल फोडक़र गैस पाईप लाईन ड़ालने का शुभारम्भ किया।
गोयल ने इस अवसर पर कम्युनिटी सेन्टर में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएनजी गैस पाईप लाईन डालने की शुरूआत सेक्टर-16 से की गई थी ओर सेक्टर-15 के बाद इस कड़ी को आगे बढाते हुए जल्दी ही सेक्टर-14, सेक्टर-15ए व अन्य सभी सेक्टरों को पीएनजी गैस पाईप लाईन से जोड़ा जाएगा। उन्होने मौके पर ही अदानी ग्रुप के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये की 28 फरवरी से पहले-पहले पूरे सेक्टर के अन्दर लाईन ड़ाल दी  जाएं।
इस अवसर पर गोयल ने कहा कि सेक्टर-15 की सभी सडक़ों का सर्वे करवा लिया गया है जोकि तकरीबन 3 करोड़ 80 लाख रूपयें की लागत से बनेंगी। गोयल ने सेक्टरवासियों की कई वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ी सडकों की समस्या से निजात दिलाने की मांग पर लोगों से वायदा किया  कि वर्ष-2016 के अन्दर-अन्दर सेक्टर-15 की सभी सडक़ों को सीमेंटिड करवा दिया जायेगा।
सेक्टर-15 के प्रधान श्यामलाल गोयल ने सभी सेक्टरवासियों की तरफ से विधायक विपुल गोयल का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि पीएनजी गैस पाईप लाईन के जुडऩे से सेक्टर के तकरीबन 1603 परिवारों को इसका सीधा लाभ मिलेगा तथा लोगों को पीएनजी गैस सस्ती भी पड़ेगी ओर गैस बुकिंग, गैस सिलेण्डर का इंतजार करने जैसी समस्या खत्म हो जाएगी, जिससे आर्थिक लाभ भी उपभोक्ता को सीधेतौर पर मिलेगा। इससे पहले सेक्टरवासियों ने विधायक का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया ओर सेक्टर में होने वाले सडक़, पार्कों के विकास कार्यों ओर नए आधुनिक कम्युनिटी सेन्टर की सौगात देने के लिए काफी सराहना की । इस मौके पर जेपी गुप्ता ने सभी सैक्टरवासियों की तरफ से मार्केट में पार्किंग की समस्या से अवगत करवाते हुए सुझाव दिया कि नए बनने वाले कम्युनिटी सैन्टर के डिजाईन में पार्किंग की समस्या को देखते हुए बेसमैंट में पार्किंग का प्रावधान शामिल किया जाये, जिससे आने वाले कई वर्षों तक ये समस्या खत्म हो जाएगी। विधायक ने कहा कि आप सभी अपने-अपने सुझाव 5 दिन में लिखकर कार्यालय में जमा करवाएं ताकि कम्युनिटी सेन्टर के डिजाईन में सुधार कर आगामी कार्यवाही की जा सके । इस मौके पर आरडबल्युए प्रधान श्यामलाल गोयल, डीपी जैन अजरौंदा मण्ड़ल अध्यक्ष, हरपाल चौधरी, आनंद मेहता, नरेन्द्र गुप्ता, सोम मल्होत्रा पूर्व पार्षद, जेपी गुप्ता, पूनम ओमशान्ति, छत्रपाल एडवोकेट व अन्य वरिष्ठ गणमान्य ओर बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY