फरीदाबाद में स्थापित हुआ लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्रशिक्षण केन्द्र

फरीदाबाद में स्थापित हुआ लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्रशिक्षण केन्द्र
फरीदाबाद में स्थापित किए गए आई.डी.टी.आर. सोसायटी के ड्राइविंग लाइसेंसों के प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण लेते हुए आवेदक।
टुडे भास्कर डॉट कॉम 
फरीदाबाद। ड्राइविंग लाइसेंसों के लिए आवेदकों को आवश्यक प्रशिक्षण देने के लिए सरकार के सहयोग से मारूति सुजुकी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड की इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एण्ड टै्रफिक रिसर्च (आई.डी.टी.आर.) सोसायटी द्वारा फरीदाबाद में प्रदेश का प्रथम प्रशिक्षण केन्द्र प्रारम्भ कर दिया गया है।
फरीदाबाद के उपमण्डल अधिकारी (ना.) महावीर प्रसाद ने बताया कि लघु सचिवालय में उपमण्डल अधिकारी (ना.) कार्यालय भवन में स्थापित किए गए इस प्रशिक्षण केन्द्र में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के इच्छुक 22 आवेदकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया में अब यह प्रशिक्षण अनिवार्य है।
सुजुकी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड के आई.डी.टी.आर. के संयुक्त निदेशक नरेन्द्र सिंह ने विस्तार पूर्वक बताया कि वाहन चालन के प्रशिक्षण के लिए मारूति सुजुकी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड की आई.डी.टी.आर. सोसायटी द्वारा रोहतक व बहादुरगढ़ में इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एण्ड टै्रफिक रिसर्च स्थापित किए हुए है। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंसों के आवेदकों को आवश्यक प्रशिक्षण देने के लिए एक प्रशिक्षण इकाई अब फरीदाबाद में भी स्थापित की गई है। इस प्रकार की प्रशिक्षण इकाईयां पूरे प्रदेश में स्थापित की जाएगी।

LEAVE A REPLY