स्मार्ट सिटी के शेर लगा रहे कूड़े के ढेर

स्मार्ट सिटी के शेर लगा रहे कूड़े के ढेर
faridabad mayor suman bala
प्याली रोड पर गोबर का ढेर लगा हुआ।

-बरसात के मौसम में मच्छर पनपने का बढा खतरा 
Yashvi Goyal 
फरीदाबाद। प्रस्तावित स्मार्ट सिटी में जगह-जगह कूड़े के ढेर का अंबार लगा हुआ है। हालात यह है कि वहां से गुजरने वाले लोग बदबू के चलते सांस तक नहीं ले पाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह यहां से कूड़ा उठाने को लेकर कई बार नगर-निगम में शिकायत दे चुके हैं लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
प्रशासन की ओर से शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर लिपा-पोती की जा रही है। बरसात के दिनों में जिस ओर जिला स्वास्थ्य विभाग घरों में साफ-सफाई एवं मच्छरों को न पनपने देने का अभियान चला रहा है। वहीं नगर-निगम इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते शहर में लगातार मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्याली रोड पर पिछले कई दिनों से गोबर का ढेर लगा हुआ है। जिसमें मच्छर पनप रहे हैं। स्थानीय निवासी सुनिता ने बताया कि  कुछ लोग ट्रेक्टर में गोबर एवं कूड़ा लेकर यहां फेंक कर चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि इसको लेकर वह नगर-निगम में शिकायत दे चुकी है लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती। बताते चले कि प्याली रोड पर जहां गोबर को डंप किया जाता है। वहां मिनी टाउन पार्क एवं एक क्रिकेट प्ले ग्राउंड है। जहां सुबह से शाम तक सैकड़ों लोग सैर करने एवं बच्चे खेलने आते हैं। इसको देखते हुए भी प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जाता है।

#कहां-कहां खुले में पड़ा रहता है कूड़ा
शहर में प्याली रोड, एनआईटी-पांच रेलवे रोड, एनआईटी एक नजदीक धोबी घाट, बाइपास रोड,  सारन चौक, सेक्टर-37, नीलम बाटा रोड, सराय ख्वाजा, ओल्ड फरीदाबाद में खुले में कूड़े का ढेर लगा रहता है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में तो इस कूड़े में से बदबू आने लगती है और मच्छर पनपने लगते हैं। वहीं मच्छर घरों में आकर बीमारियां फैलाते हैं।

प्याली रोड पर गोबर डंप करने वाले लोगों का कई बार चालान कट चुका है। मैं स्वयं इसकी जांच करवा कर कार्रवाई करती हूं। जल्द ही वहां सफाई कर दी जाएगी। साथ ही लोगों से मेरी अपील हैं कि जैसे वह घर को साफ एवं स्वच्छ रखते हैं वैसे ही अपने शहर को भी साफ रखें। नगर-निगम की ओर से इको ग्रीन कंपनी की गाडी घर-घर जाकर कूड़ा उठा रही है। तो शहरवासियों को खुले में कूड़ा डालने से बचना चाहिए।
-मेयर, सुमन बाला 

faridabad mayor suman bala
मेयर सुमन बाला।

 

LEAVE A REPLY