मामता भारद्वाज और उनके पति विकास भारद्वाज ने थामा भाजपा का दामन

मामता भारद्वाज और उनके पति विकास भारद्वाज ने थामा भाजपा का दामन
vikas bhardwaj faridabad
विकास भारद्वाज भाजपा पार्टी में शामिल होते हुए
vikas bhardwaj faridabad

विकास भारद्वाज भाजपा पार्टी में शामिल होते हुए

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। नगर निगम के वार्ड नंबर-16 से पार्षद मामता भारद्वाज और उनके पति पूर्व पार्षद विकास भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। मिलन वाटिका में ममता भारद्वाज और विकास भारद्वाज को पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भटट ने सदस्यता दिलाई।
विकास भारद्वाज ने कहा कि वे अब तक किसी भी दल या पार्टी के सदस्य नहीं रहे और भाजपा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली को देखते हुए उन्होंने पार्टी में शामिल होने का मन बनाया है और वह विश्वास दिलाते है कि पार्टी में शामिल होकर समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे और पार्टी के प्रति पूरी वफादारी और ईमानदारी से कार्य करेंगे क्योंकि भाजपा सभी वर्गों की हितैषी हैं और सभी वर्गों का ध्यान रखती है।
उल्लेखनीय है की विकास भारद्वाज सन् 2005 में एसजीएम नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर-16 से पार्षद चुने गए थे और इसके बाद 2009 में यह वार्ड महिला वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद उनकी पत्नी ममता भारद्वाज यहां से पार्षद चुनी गई।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय गौड, केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गूर्जर के सुपुत्र एवं युवा भाजपा नेता देवेन्द्र चौधरी, भाजपा के जिला महामंत्री एवं नगर निगम के पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY