मुरैना में बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना की सफल रैली से गदगद हुई मायावती

मुरैना में बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना की सफल रैली से गदगद...
bsp candidate kartar bhadana in morena,

Todaybhaskar.com
morena| बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज मुरैना में बसपा प्रत्याशी करतारसिंह भड़ाना के समर्थन में एक विशाल चुनावी सभा को सम्बोधित किया।इस दौरान वे मोदी सरकार पर सीधा हमलावर हुईं और बोलीं आए दिन जवान शहीद हो रहे हैं, लेकिन सरकार फैल रही है.
भीषण गर्मी और तपती धूप में हजारों लोगों को सम्बोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को धमकाया कि उसने गुना में जो किया उसकी भारी कीमत उसे चुकानी पड़ेगी. मुरैना में पार्टी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के प्रचार के लिए आयीं मायावती ने कहा अब बीजेपी के दिन लद गए हैं|
उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर बीएसपी प्रत्याशियों को डराया धमकाया जा रहा है. उन्होंने कहा गुना लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने बीएसपी प्रत्याशी को ख़रीद लिया|
उन्होंने कहा मध्य प्रदेश और देश पर ज़्यादातर समय कांग्रेस ने राज किया लेकिन फिर भी विकास नहीं हो पाया.दलित और शोषितों को आरक्षण का जो सही लाभ मिलना चाहिए था वो कांग्रेस शासन में नहीं मिल पाया|
गुना लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी के बारे में मायावती बोलीं कि बीएसपी प्रत्याशी को खरीदकर नुकसान पहुंचाया गया. उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दी कि उसने बीएसपी के साथ जो एमपी में किया, वो आने वाले समय में उसे काफी भारी पड़ेगा. इसका ब्याज सहित बदला लिया जाएगा.
गुस्से में मायावती ने कहा उत्तर प्रदेश में भाजपा ने भी बीएसपी के साथ एक बार धोख़ा किया था तो बीएसपी ने केंद्र में अटलबिहारी वाजपेई की सरकार गिराई थी. उन्होंने कहा कांग्रेस और बीजेपी ने सभी वर्गों के साथ धोख़ा किया है.
उन्होंने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कांग्रेस ने 10 दिन में किसानों का कर्ज़ माफ करने की बात कही थी लेकिन अभी तक किसी भी किसान का कर्ज़ माफ नहीं हुआ. सिर्फ फाइलों में कर्ज़माफी हुई. ना रोजगार दिया, ना महंगाई भत्ता दिया. कांग्रेस पार्टी अब कभी मप्र और केंद्र में सत्ता में नहीं आ सकती.
मायावती बोलीं, भाजपा भी आरएसएस की नीतियों के कारण अब सत्ता में नहीं आएगी. वो मोदी सरकार पर सीधा हमलावर हुईं और बोलीं आए दिन जवान शहीद हो रहे हैं, लेकिन सरकार फैल रही है|

LEAVE A REPLY