तिगांव विधानसभा में बिजली की समस्याओं को लेकर मंत्री से मिले विधायक राजेश नागर

तिगांव विधानसभा में बिजली की समस्याओं को लेकर मंत्री से मिले विधायक...

बिजली मंत्री रंजीत सिंह ने कहा, सभी समस्याओं का एक सप्ताह में होगा निराकरण

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद।
तिगांव विधानसभा क्षेत्रवासियों से किए अपने वादों को निभाने के लिए विधायक राजेश नागर निरंतर कार्य कर रहे हैं। अब उन्होंने बिजली की समस्याओं को लेकर बिजली मंत्री चौधरी रंजीत सिंह से मुलाकात की है।
मंत्री के चंडीगढ़ निवास पर हुई मुलाकात में विधायक राजेश नागर ने विस्तार से क्षेत्र की समस्याएं गिनाईं।
वहीं विधायक राजेश नागर ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में शहरी, ग्रामीण दोनों प्रकार के मतदाता रहते हैं। जो गांव, कॉलोनी, सैक्टर और ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में रहते हैं, लेकिन बिजली सभी की जरूरत है। नागर ने कहा कि गर्मी के मौसम में यह मांग और बढ़ जाती है, जिसके लिए बिजली संसाधनों को दुरुस्त करने की आवश्यकता है।
विधायक ने मंत्रीजी को बताया कि इन दिनों कोरोना को लेकर बड़ी संख्या में लोग अपने घरों पर हैं, लेकिन बिजली कटों के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। जिसका कारण ओवरलोडिंग है। इसलिए ओवरलोडिंग को दूर किया जाना जरूरी है।
मंत्री चौधरी रंजीत सिंह ने मौके पर ही बिजली अधिकारियों को फोन कर सभी समस्याओं को एक सप्ताह में दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने विधायक को हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर चौधरी रंजीत सिंह ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र का कुशल क्षेम भी पूछा।

LEAVE A REPLY