तिगांव विधानसभा में एमएलए राजेश नागर ने की पीएम नरेन्द्र मोदी की अगवानी

तिगांव विधानसभा में एमएलए राजेश नागर ने की पीएम नरेन्द्र मोदी की...
rajesh nagar amrita hospital faridabad
माता अमृतानंदमयी मठ द्वारा सेक्टर 88 में स्थापित अमृता अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे पीएम नरेन्द्र मोदी
TodayBhaskar.com
फरीदाबाद| विधायक राजेश नागर ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 88 में बनाए गए अमृता अस्पताल का आज यहां उद्घाटन करने पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया।
नागर ने कहा कि आज पीएम नरेन्द्र मोदी यहां बेशक अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए आए थे लेकिन उनको लेकर पूरे क्षेत्र में एक चर्चा का माहौल बना। जिसमें मोदी सरकार के कार्यों को लोग सराहते देखे गए। इससे एक संतुष्टि मिली है कि हम ऐसे नेता और ऐसे दल के साथ काम कर रहे हैं जिसके लिए देश पहले और परिवार बाद में है। मोदीजी के नेतृत्व में हम अंत्योदय के लिए काम कर रहे हैं और जिस प्रकार उन्होंने हरियाणा की मनोहर लाल सरकार के कार्यों की भी प्रशंसा की है। उससे हमारा हौंसला बढ़ा है।
नागर ने बताया कि उन्होंने आज वीरों की धरती पर देश के पीएम का स्वागत किया तो उन्होंने भी एक मुस्कुराहट के साथ प्रत्युत्तर दिया और पहचानने का भाव दिखा। जिसके बाद दुनिया की श्रेष्ठ शख्सियत हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी से रूबरू होकर आंतरिक ऊर्जा में बढ़ोतरी हुई है। उनकी शख्सियत को देखकर समाज की सेवा में और अधिक जुटने की शक्ति प्राप्त हुई है।
नागर ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में 2600 बैड का एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल स्थापित करने के लिए माता अमृतानंदमयी देवी का भी धन्यवाद कहा और इसे फरीदाबाद के लिए बड़ी सौगात बताया। उन्होंने बताया कि अमृता अस्पताल में दुनिया भर से लोगों का फरीदाबाद खासकर ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र में आना जाना होगा। इन लाखों लोगों के आने जाने के हिसाब से संसाधनों का भी विकास किया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा। इससे अस्पताल में लोगों को रोजगार प्राप्त होगा वहीं अस्पताल के साथ जुडक़र अन्य प्रकार के रोजगार भी सृजित होंगे।

फोटो- सेक्टर 88 में अमृता अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी का हेलीपैड पर अभिनन्दन करते विधायक राजेश नागर व अन्य।

LEAVE A REPLY