किसानों पर भी मोदी जी राजनीति करते हैं, मुझे दुख होता है

किसानों पर भी मोदी जी राजनीति करते हैं, मुझे दुख होता है
yashpal nagar congress

-बेबाकी ही यशपाल नागर की पहचान है
-वह बेबाक हैं, ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं और सीधे बोलते हैं- यह उनकी क्वालिटी भी है
Yashvi Goyal
फरीदाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल नागर की बेबाकी ही उनकी पहचान है। उन्हें अपनी बेबाकी, सीधे बोलने की आदत ने आम जन से जोड़ा तो कांग्रेस पार्टी ने भी उन्हें अच्छा सम्मान दिया। देहाती पृष्ठभूमि होने के कारण उन्हें किसान की समस्या भी पता हैं और शहर के हालात भी मालूम हैं। देश के वर्तमान हालात व अन्य मुद्दों को लेकर टुडे भास्कर की रिपोर्टर यशवी गोयल ने जाने कांग्रेसी नेता यशपाल नागर के विचार-

#किसानों पर भी मोदी जी राजनीति करते हैं, मुझे दुख होता है
मैं किसान का बेटा हूं। किसान का दर्द करीब से देखा है कि किस तरह से खेती का सही लागत न मिलने पर किसान आत्महत्या तक को मजबूर हो जाता है और जिस तरह से आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के दर्द पर राजनीति की रोटियां सेंक रहे हैं। यह देखकर मुझे बहुत दुख होता है कि सिर्फ चुनाव में वोट पाने के लिए किसान से राजनीति की जा रही है। प्रधानमंत्री ने अभी एक जुमला फेंका कि वह किसान की लागत का डेढ गुना करके किसान को देंगे। तो क्या प्रधानमंत्री ने ऐसी कोई कमेटी, आयोग या ऐसा आंकड़ा बनाया है जिससे वह किसान की लागत का डेढ़ गुना उन्हें दे देंगे। सिर्फ एकमात्र जुमला फेंक कर किसानों के दर्द पर राजनीति की रोटियां सेंक रहे हैं।

#राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री हैं
राहुल गांधी इस देश के युवा हैं और आज 60 प्रतिशत जनसंख्या युवा है। इस नाते कांग्रेस की ओर से वह प्रधानंत्री के चेहरे के रूप में फिट बैठते हैं। भाजपा ने अपने हेडक्र्वाटर में 400 लोगों की टीम सोशल मीडिय़ा में लगाई हुई है। जिसको झूठ फैक्ट्री के नाम भी पुकारा जाता है। यह फैक्ट्री ही सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के खिलाफ अनाप-शनाप बातें कर लोगों को बलगला रही है क्योंकि इन्हें यह पता है कि वह 2019 के चुनाव में बुरी तरह हारेंगे। राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड कर पेश किया जाता है। ताकि देश में उन्हें सही नेता पेश न किया जा सके। जबकि हकीकत यह है कि जब उनकी दादी इंदिरा गांधी ने देश में सही नेतृत्व किया तो उनके अंदर भी वही जज्बा है कि वह देश का सही नेतृत्व करेंगे।

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चार वर्ष कार्यकाल केवल जुमलाबाजी
मोदी जी देश में काम नहीं जुमलेबाजी कर रहे हैं। फरीदाबाद में ही देख लीजिए। कांग्रेस ने नेशनल हाईवे को सिक्स लाइन पास किया। ईस्र्टन पेरीफेरी कांग्रेस का काम किया है और भाजपा इन कामों को किए पूरा भी नहीं कर पा रही है। नेशनल हाईवे ही देख लीजिए। मानसून अभी पूरी तरह से आया भी नहीं कि वह टूटना भी शुरू हो गया है। सिर्फ जुमलों की सरकार बन कर रह जाएगी भाजपा की सरकार।

#नोटबंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला
नोटबंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला है। नोटबंदी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि इससे आतंकवाद, पत्थरबाजों की कमर टूट गई है। जब कमर डेढ साल पहले तोड़ दी थी तो आज कशमीर में गठबंधन तोड़ कर यह क्या साबित करना चाहते हैं। भाजपा की नजर सिर्फ 2019 के चुनाव पर है। नोटबंदी के दौरान गुजरात के एक बैंक में अमित शाह के द्वारा 750 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। सरकार उसकी जांच क्यों नहीं करती। जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो नोटबंदी घोटाले की जांच की जाएगी।

#मोदी के कैबिनेट में मंत्रियों की सम्पत्ति की हो जाँच
मोदी सरकार में जो मंत्री बने है उनकी सम्पत्ति की जाँच कराई जाए| सांसद बनने से पहले उनके पास कितने स्कूल, मॉल और बिजनेस थे और अब कितने है| मोदी के मंत्रियों ने स्कूल, मॉल और बिजनेस  कितने खड़े कर लिए हैं। यह पैसा कहा से आ रहा है| भारतीय जनता पार्टी जनता का पैसा लूट रही है| प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी इस मंत्रियों कराए| आरटीआई रिपोर्ट के मुताबिक फरीदाबाद में तीस हजार लोगों ने रोजगार कार्यलय में रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिनमें से केवल सात लोगों को ही नौकरी मिल पाई है। वो भी प्राईवेट सेक्टर में। मंत्री फरीदाबाद के बेरोजगारी की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। केवल जनता का पैसा लूट रहे हैं। कोई भी नया विकास कार्य नहीं करवाया गया है। जो कांग्रेस सरकार में पास हुआ भाजपा उसे ही पूरा कर पा रही है।

#मैं कांग्रेस का सिपाही हूं, दावेदार नेतृत्व देगा तो पूरी तरह निभाएंगे
मुझे लोग अकसर पूछते हैं कि चुनाव के दावेदार हो तो मैं यही कहता हूं कि मैं तो कांग्रेस का सिपाही हूं। दावेदारी पार्टी नेतृत्व देगा तो पूरी तरह से निभागने के लिए तैयार हूं। 2019 में होने चुनाव में यदि कांग्रेस की अध्यक्ष राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी मुझे फरीदाबाद लोकसभा सीट से सांसद की टिकट देती हैं। तो मैं चुनाव लडूंगा और जनता के सामने भाजपा के जुमलों और कांग्रेस के विकास कार्यो को लेकर जाउंगा। यदि जनता मेरा साथ देती है तो मेरा पहला एजेंडा बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना और विकास कार्य होगा।

LEAVE A REPLY