मुंबई हीरोज ने जीती सेलिब्रिटी क्रिकेट टी 20 ट्रॉफी 

मुंबई हीरोज ने जीती सेलिब्रिटी क्रिकेट टी 20 ट्रॉफी 
राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित सेलिब्रिटी टी-20  मैच जीतने वाले मुंबई हीरोज व भोजपुरी दबंग के क्रिकेट खिलाडिय़ों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर। 
टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। जिले के पहले सेलिब्रिटी क्रिकेट टी 20 मैच को जीतकर मुंबई हीरोज ने न केवल ट्रॉफी बल्कि फरीदाबाद के लोगों का दिल भी जीत लिया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि फरीदाबाद के राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा। इस आयोजन से विधायक एवं स्टेडियम रिवाइवल कमेटी के प्रधान विपुल गोयल ने भी राजनीति में अपनी जोरदार धमक का अहसास करवाया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए प्रथम सेलिब्रिटी टी-20 एग्जीबिशन क्रिकेट मैच के मध्यांतर के दौरान आयोजकों एवं खिलाडिय़ों को बधाईयां दी और कहा कि नाहर सिंह स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के रूप में विकसित करने के लिए एक समीति बनाई जाएगी। इस मैच का उद्घाटन केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने किया। यह मैच मुंबई हीरोज एवं भोजपुरी दबंग के बीच खेला गया जिसमें मुंबई हीरोज ने भोजपुरी दबंग पर नौ विकेट से जीत दर्ज की। मुंबई हीरोज के समीर कोचर मैन ऑफ द मैच रहे। समीर कोचर 57  रन पर नॉट आउट रहे। वहीं मुंबई हीरोज के ही राजा श्रेष्ठ गेंदबाज व इन्दर नील श्रेष्ठ विकेट कीपर रहे। भोजपुरी दबंग के मनोज तिवारी श्रेष्ठ फिल्डर रहे। भोजपुरी दबंग टीम पहले खेलते हुए 131  रन पर ऑल आउट हो गई जिसका पीछा करते हुए मुंबई हीरोज ने 11  .5    ओवर में ही एक विकेट गंवा कर 132 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।
इस मैच के दौरान नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। जिससे विधायक विपुल गोयल ने स्थानीय राजनीति में अपनी हनक दिखा दी। मैच देखने विधायक सीमा त्रिखा, विधायक मूलचन्द शर्मा, विधायक टेकचंद शर्मा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, मीडिया ओ.एस.डी. राजकुमार भारद्वाज, राजेश नागर, अनिल जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय गौड़, नील कांत बख्सी, मानव रचना शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डा प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ अमित भल्ला, सरकार तलवार, स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव चावला, गुडग़ांव के आयुक्त प्रदीप कासनी, जिला उपायुक्त डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, पुलिस आयुक्त सुभाष यादव, संयुक्त पुलिस आयुक्त भारती अरोडा आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY