18 दिसम्बर को किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन

18 दिसम्बर को किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन
प्रेस कांफ्रेंस को संवोधित करते आनंद मोहन शरण

टुडे  भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। इंडस्टियल हब के इतिहास में पहली बार किक बॉक्सिंग के प्रमियों के लिए इस खेल का महाकुम्भ हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित होने जा रहा है। यह जानकारी हरियाणा किकबाक्सिंग एयोशिएशन द्वारा अरावली गोल्फ कल्ब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी।
इस मौके पर हरियाणा किकबाक्सिंग एसोसिएशन जनरल सेक्रेटरी संतोष के अग्रवाल ने बताया किक राष्ट्रीय स्तर की किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता सेक्टर-12 स्थित स्पोर्टसस काम्प्लेक्स में 18 दिसम्बर से आयोजित हो रहा है। इस मौके पर संस्था के प्रसिडेंट आनंद मोहन शरण ने बताया की इस प्रतियोगिता में 1500 से अधिक लडक़े और लड़किया भाग लेंगे। आयु और वजन के आधार पर बनाई गई विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री सामाजिक कल्याण और न्याय व सांसद कृष्ण पाल गुर्जर करेंगे। व इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विपुल गोयल एंव डा. कमल गुप्ता मौजूद रहेंगे। इस मौके पर सतीश पराशर, राजकुमार अग्रवाल आनंद मेहता, अनिल गुप्ता, सीए दिनेश अग्रवाल, प्रमोद टिबड़ेबाल, अजय अदलखा, डा. ललित अग्रवाल व अन्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY