पंडित एल.आर. कॉलेज में मिलन समारोह का आयोजन

पंडित एल.आर. कॉलेज में मिलन समारोह का आयोजन
pt lr college

Todaybhaskar.com
Faridabad| पंडित एल आर कॉलेज में शुक्रवार को एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया| जिसमे फरीदाबाद एवं पलवल जिला के सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल व बच्चे शामिल हुए|
इस प्रोग्राम की शुरुआत कॉलेज के चेयरमैन डॉ. एल सी भारद्वाज ने द्वीप प्रज्जवलित कर की| डायरेक्टर आर पी आर्य और सभी मैनेजमेंट टीम ने स्कूलों के प्रिंसिपल का सम्मान के साथ फूलो की माला पहनते हुए स्वागत किया तथा उन्हें भेट के रूप में शाल दी| चेयरमैन एल सी भारद्वाज ने अपने बचपन के बारे में बताया और बच्चो को समझाया कि सफल बनने की शुरुआत आम बनकर ही होती है|
प्रोग्राम का उद्देश्य बच्चो को नई तकनीक एवं ज्ञान से अवगत कराना था| कॉलेज ने पहल करते हुए सभी गवर्नमेंट व प्राइवेट स्कूल में जाकर  ब्रेन हंट टेस्ट का आयोजन किया जिसमे सभी बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और रूचि भी दिखाई ! हर स्कूल के टोपर को ट्रॉफी दी गयी तथा सभी स्कूलों में से टोपर स्कूल को भी सामान दिया गया और ट्रॉफी दी ! बच्चो ने कार्यक्रम को बढ़ाते हुए कई रंगा रंग प्रोग्राम किये और सबका मनोरंजन किया! साथ साथ बच्चो को उपहार के रूप में सर्टिफिकेट एवं बुक पेन दिए गए और अंत में सभी स्टाफ , अन्य स्कूलों के प्रिंसिपल और बच्चो के खाने का भी प्रबंध किया गया|
इस टेस्ट में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय  ख्वाजा ने स्वर्ण ट्रॉफी जीत कर प्रथम स्थान ग्रहण किया| गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल (हृढ्ढञ्ज ३ ) ने द्वितीय  तथा राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लबगढ़ तीसरे स्थान पर रहा|

LEAVE A REPLY