राजा गार्डन वेलफेयर एसोशियसन में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

राजा गार्डन वेलफेयर एसोशियसन में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
राजा गार्डन वेलफेयर एसोशियसन में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। राजा गार्डन वेलफेयर एसोशियसन फरीदाबाद ने राजा गार्डन निवासियों के पांच से आठ और आठ से बारह साल के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन राजा गार्डन मे ही कराया। जिसमें लगभग सौ बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बतौर शिक्षाविद डाक्टर एम.पी. सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो से एक दुसरे का परिचय हो जाता हैं और पडासियों मे प्यार पनप जाता हैं। एक ही कालोनी मे रहने वाले सभी किरायेदार व मकान मालिक एकता का परिचय देते हैं और किसी मुख्य उद्देश्य की पूर्ति के लिए एकसूत्र मे बंध कर रहते हैं। यह कार्यक्रम एक अनुठा कार्यक्रम हैं जिसको सभी कालोनी वासियों को अनुसरण करना चाहिए।
चित्रकला प्रतियोगिता मे पांच से आठ साल के वर्ग मे संभव नागपाल प्रथम, कार्तिक गोयल द्वितीय और कृष्णा शर्मा तृतीय रही तथा आठ से बारह साल के वर्ग मे प्रियांशी सेठी प्रथम, पियुष नांरग द्वितीय और प्रियांशी सिघंल रही।
इस कार्यक्रम का आयोजन दीपक जैन, जयचंद, भरत भूषण सिंघल, पुष्पेन्द्र लूथरा, अश्वनी शर्मा, अशोक मितल, ममता जैन, डॉली गर्ग, रानी, अंजली व शिवानी ने कराया। इसमे राजा गार्डन के सभी निवासियों की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY