PT. L.R. COLLEGE छात्राओं से ले रहा आधी फीस

PT. L.R. COLLEGE छात्राओं से ले रहा आधी फीस
pt lr college of technology

#बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सपने को सच कर रहा पंडित एल आर कॉलेज
Todaybhaskar.com
Faridabad। कबूलपुर रोड स्थित पंडित एल. आर. कॉलेज प्रबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना (बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ) को साकार करने में लगा हुआ है। कॉलेज में दाखिला लेने आ रही छात्राओं को प्रवेश फीस पर 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
कॉलेज के चेयरमैन एलसी भारद्वाज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान चलाया था, जिसके बाद से पंडित एल. आर. कॉलेज छात्राओं में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दाखिला फीस पर 50 प्रतिशत की छूट दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी रूढ़ीवादी सोच एवं रुपयों की कमी के कारण लोग अपनीे बेटियों को कॉलेज तक नहीं भेज पाते हैं। जिससे वह उच्चस्तर की शिक्षा से वंचित रह जाती है, जिसका बड़ा खामियाजा उन्हें जीवन भर उठाना पड़ता है। जिसको देखकर उन्होंने हर कोर्स पर छात्राओं के लिए दाखिला फीस पर 50 प्रतिशत छूट कर दी है।

#यह कोर्स हैं उपलब्ध
पंडित एल. आर कॉलेज में एम.टेक., बी. टेक., डिप्लोमा, बी फार्मा, डी फार्मा, बीबीए, बीसीए, कंप्युटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग अस्सिटेंट, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, हेल्थ सेनेटरी इंसपेक्टर, मेकैनिकल इंजिनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशंस इंजिनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजिनियरिंग, सिविल इंजिनियरिंग एवं आर्किटेक्ट कोर्स कराए जाते हैं।

LEAVE A REPLY