होनहर स्टूडेंट को सहारा दे रहा पंडित एलआर कॉलेज

होनहर स्टूडेंट को सहारा दे रहा पंडित एलआर कॉलेज
pt lr college faridabad
पंडित एल. आर. कॉलेज के चेयरमैन एलसी भारद्वाज

मेधावी बच्चों के लिए स्कॉलरशिप ऑफर कर रहा कॉलेज प्रबंधन
Yashvi Goyal
Faridabad। कबूलपुर रोड स्थित पंडित एल. आर. कॉलेज प्रबंधन होनहार एवं जरूरतमंद छात्रों के सामने धन को समस्या नहीं बनने देगा। प्रबंधन ने ऐसे बच्चों के लिए स्कालरशिप ऑफर की है।
कॉलेज के चेयरमैन एलसी भारद्वाज ने बताया कि कॉलेज शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष यहां दाखिले के लिए आने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप देती है। उन्होंने बताया कि 12 वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा नंबर लेकर उत्तीर्ण एवं गरीब घर की लड़कियों को 11 हजार रुपये की स्कालरशिप दी जा रही है। ग्रामीण एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों को 5100 रुपये एवं कॉलेज से बीटेक कर डिप्लोमा करने वाले छात्रों को 31 हजार तक स्कॉलरशिप दी जा रही है। एलसी भारद्वाज का कहना है कि समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर साल इस तरह स्कॉलरशिप दी जाती है। ताकि होनहार बच्चे रुपये के अभाव में शिक्षा से वंचित न रह जाएं।
एल सी भारद्वाज ने कहा कि कॉलेज में अगस्त तक दाखिले जारी हैं। हालांकि कॉलेज में सीटों के आधार पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ही दाखिले दिए जा रहे हैं।

#हजारों को दिला चुके हैं नौकरी
चेयरमैन एलसी भारद्वाज ने बताया कि पंडित एल. आर. कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करने वाले हर छात्र को शत् प्रतिशत प्लेसमेंट दिया जाता है। जहां से प्रशिक्षण पाकर उनकी नौकरी भी लगाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया कि कॉलेज से कोर्स होने के बाद भी कई बार छात्र यहां पर किसी कंपनी में काम मांगने आते हैं तो उन्हें भी नौकरी दिलवाई जाती है।

#यह कोर्स हैं उपलब्ध
पंडित एल. आर कॉलेज में मेकैनिकल इंजिनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशंस इंजिनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजिनियरिंग, सिविल इंजिनियरिंग, आर्किटेक्ट, बी.टेक एवं डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं।

LEAVE A REPLY