अभिभावक एकता मंच ने नागर को सौंपा ज्ञापन

अभिभावक एकता मंच ने नागर को सौंपा ज्ञापन
हरियाणा अभिभावक एकता मंच के कार्यकर्ता तिगांव के विधायक ललित नागर को ज्ञापन सौपते हुए
टुडे भस्कर डॉट कॉम 
फरीदाबाद। हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने अपने राज्य स्तरीय अभियान के तहत सोमवार को तिगांव के विधायक ललित नागर को ज्ञापन सौंपा। मंच की जिला कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट शिवकुमार जोशी के नेतृत्व में मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा, उपाध्यक्ष के.सी. शर्मा के साथ अन्य पदाधिकारी वेद प्रकाश, एस.सी. गोयल, धर्मवीर गुप्ता, ओमप्रकाश सहल, बृजमोहन पालीवाल ने ज्ञापन सौंपने के बाद ललित नागर से मांग की कि वह ज्ञापन को अपने अनुमोदन व विचारों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास आवश्यक कार्यवाही हेतु भिजवाएं और अपने अनुमोदन पत्र की एक प्रतिलिपी मंच को भी दें। मंच के पदाधिकारियों ने विधायक को बताया कि निजी स्कूल प्रबंधक सभी नियम कानूनों को ताक पर रखकर छात्र व अभिभावकों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे हैं। अत: उन्हें इस महत्वपूर्ण विषय पर मंच का साथ देते हुए अभिभावकों की मदद करनी चाहिए।
मंच के ज्ञापन में लिखी हुई बातों से सहमति प्रकट करते हुए ललित नागर ने कहा कि वे मंच के उद्देश्य व कार्यों से भलीभांति परिचित हैं। वे अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करेंगे कि निजी स्कूलों व कॉलेजों द्वारा की जा रही लूट-खसौट और मनमानी पर पूरी तरह से रोक लगे और सरकारी स्कूलों की दशा में सुधार आए। वे व्यक्तिगत रूप से भी मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से मिलकर इस महत्वपूर्ण विषय पर छात्र व अभिभावकों के हित में कार्यवाही करने का अनुरोध करेंगे।

LEAVE A REPLY