स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूक हो रहे लोग – तेजपाल सिंह

स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूक हो रहे लोग – तेजपाल सिंह
yogi tejpal singh
आत्मनिर्भर भारत शिखर सम्मेलन 2022 में दीप प्रज्वलित करते हुए स्वदेशी सनातन संघ के राष्ट्रीय संयोजक तेजपाल सिंह व अन्य।

-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाया आत्मनिर्भर भारत शिखर सम्मेलन
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वदेशी सनातन संघ भारत की ओर से आत्मनिर्भर भारत शिखर सम्मेलन 2022 तथा स्वदेशी रत्न सम्मान 2022 का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में किया गया। कार्यक्रम में भारत के 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों से स्वदेशी सनातन संघ के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित एवं अतिथियों द्वारा भारत माता और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत गाय के गोबर से निर्मित गणेश जी तथा गाय के गोबर से निर्मित मोतियों की माला, गाय के गोबर से निर्मित धूपबत्ती एवं श्रीमद्भगवद्गीता को देकर किया गया।
इस मौके पर अतिथि के रूप में मौजूद स्वदेशी सनातन संघ के राष्ट्रीय संयोजक तेजपाल सिंह ने कहा कि स्वदेशी सनातन संघ समय-समय पर स्वदेशी वस्तुओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम करता रहता है। इसलिए आज देश के ज्यादातर लोग बाजार में सामान खरीदते हुए मेड इन इंडिया जरूर देखते हैं। तेजपाल ने कहा कि हमारे देश में हर वस्तु उपलब्ध है, बस जरूरत है तो उसे सही तरीके से पेश करने की। उन्होंने कहा कि देश के सभी लोगों को स्वदेशी वस्तुओं को प्रयोग में लाना चाहिए। इससे देश की आर्थिक व्यवस्था एवं मुद्रा दोनों ही मजबूत होगी। तेजपाल ने कार्यक्रम में सभी लोगों को स्वदेशी का संकल्प दिलाया कि आगामी समय में स्वदेशी मार्केट को और मजबूत किया जाएगा जिससे भारत आत्मनिर्भर बन सके।
संजय भाई जोशी ने स्वदेशी सनातन संघ के द्वारा पूर्व में बनाई गई दिवाली पूजन सामग्री किट की सराहना की गई तथा आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते देश के कदम पर अपने विचार रखे। डॉ दिनेश उपाध्याय ने स्वदेशी सनातन संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया तथा सनातन संस्कृति को समृद्ध बनाने के लिए आदर्श मार्गदर्शन दिया। उत्तराखंड प्रदेश की स्वदेशी सनातन संघ की टीम के द्वारा अतिथियों तथा विभिन्न पदाधिकारियों का सम्मान देवभूमि उत्तराखंड की टोपी पहनाकर किया गया।
स्वदेशी रत्न सम्मान 2022 से भारत के विभिन्न राज्यों के लोगों को जिन्होंने राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र सर्वोपरि की भावना के साथ स्वदेशी भारत और समृद्ध भारत के लिए अपना योगदान दिया उनको स्वदेशी सनातन संघ के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर जी न्यूज बिजनेस एक्सपर्ट सिद्धार्थ मंगला ने स्वदेशी बाजार की स्थिति पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट जनरल मनोज गोरकेला, स्वदेशी सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह खैनवार, विजय रावल, पूजा राणा, राष्ट्रीय मंत्री डॉ देवेंद्र यादव, शरद अग्रवाली, कोषाध्यक्ष एडवोकेट धीरेंद्र राणा,  कोर कमेटी सदस्य पवन राणा, शिव कुमार जोगी, पारसनाथ मिश्रा, राष्ट्रीय पदाधिकारियों तथा विभिन्न प्रदेशों के गणमान्य नागरिक और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन-आत्मनिर्भर भारत शिखर सम्मेलन 2022 में दीप प्रज्वलित करते हुए स्वदेशी सनातन संघ के राष्ट्रीय संयोजक तेजपाल सिंह व अन्य।

LEAVE A REPLY