भुवनेश कुमार ढींगडा को लोगो ने दी श्रंदाजली

भुवनेश कुमार ढींगडा को लोगो ने दी श्रंदाजली
भुवनेश कुमार ढींगडा को श्रंदाजली देते हरियाणा के पूर्व मंत्री तथा महेन्द्र प्रताप सिंह

टुडे भास्कर डॉट कॉम
फरीदाबाद। हरियाणा के पूर्व मंत्री तथा  महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि भुवनेश कुमार ढींगडा जैसे युवा हमेशा युवाओं के लिए प्ररेणा के स्त्रोत रहते हैं क्यों कि ढींगडा ने हमेशा दूसरों के कल्याण के लिए काम किया था और इसी का नतीजा है कि आज के व्यस्त जीवन में इतनी भारी संख्या में लोग विशेषकर युवा वर्ग उनको श्रंदाजली देने के लिए उमडा है।
महेन्द्र प्रताप सिंह आज यहां एन आई टी नम्बर तीन में भुवनेश कुमार ढींगडा मैमोरियल पार्क में ढींगडा जयंती के मौके पर आयोजित श्रंदाजली सभा में बोल रहे थे। आज यहां पर भुवनेश कुमार ढींगडा फाउण्डेशन तथा भाई मित्र मंडल की तरफ से एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। इस शिविर में 1179 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई तथा संस्थाओं की तरफ से निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सुधा रस्तोगी डेंटल कालेज, वासन आई केयर , एशियन अस्पताल,रोयल अस्पताल,वेलनेश पैथालॉजी लैब ,दृष्टि आई केयर सहित कई अन्य संस्थानों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर बोलते हुए महेन्द्र  प्रताप सिंह ने कहा कि आज युवा वर्ग को जरुरत भुवनेश के दिखाए रास्ते पर चलने की है और केवल युवा वर्ग ही नहंी जो रास्ता जन सेवा को भुवनेश कुमार ढींगडा ने चुना था उस पर सभी को चलना चाहिए।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि भुवनेश की याद में जिस प्रकार से दोनों संस्थाएं हर साल उनकी पुण्य तिथि तथा जयंती पर जनकल्याण से जुडे आयोजन करतीं है वह इस बात का प्रमाण है कि आज भी भुवनेश इन युवाओं के दिलों में जिंदा है तथा वह आगे भी रहेगा। भुवनेश कुमार ढींगडा को श्रंदाजली देते हुए उन्होनें कहा की उनकी कमी इस क्षेत्र को हमेशा खलती रहेगी। श्रंदाजली सभा को सम्बोधित करते हुृए एनआई विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक नागेन्द्र भडाना ने कहा कि आज समय की जरुरत है कि हम निरंतर प्रगति के पथ परअग्रसर हों और इस रास्ते पर चलना हमको भुवनेश भाई ने सिखाया था। उन्होंने कहा कि जिस प्रका से युवाओं को साथ लेकर निरंतर जन कल्याण के काम करना भुवनेश भाई की आदत थी आज उसी का परिणाम है कि उनके साथ रहने वाले हर व्यक्ति के दिल मे ंवह जिंदा हैं। उन्होंने कहा कि अब केवल हमको संगठित होकर उनके सपनों को पूरा करना है और इसके लिए वह हमेशा भाई मित्र मंडल तथा भुवनेश कुमार ढींगडा फाउंडेशन के साथ हैं। इस मौके पर नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने कहा कि आज भुवनेश यादों के रुप में उनके मध्य हैं लेकिन यादों में भी वह हमेश काम करने की प्ररेणा हमको देते हैं और इस तरह के आयोजन इस क्षेत्र की जनता के लिए वास्तव में एक प्ररेणा का कार्य करेंगें। नगर निगम के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता एन के कटारा ने भुवनेश कुमार ढींगडा को श्रंदाजली देते हुए निगम में उनके साथ विताए अपने दिनों को याद किया तथा लोगों को उनके जीवन की विशेषताओं से अवगत कराया। इस मौके पर बोलते हुए नगर निगम पंचकूला के अधिक्षक अभियंता अनिल महत्ता ने कहा कि युवाओं में आज भी भुवनेश कुमार ढींगडा के प्रति जोश उनके किए कामों की याद दिलाता है और हमें यह बताता है कि ढींगडा का दिखाय रास्ता जन कल्याण की तरफ जाता है।
इस मौके पर धर्मगुरु पीर जगननाथ धर्मवीर भडाना, भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया, आल इंडिया बन्नू बिरादरी के महासचिव वेद भाटिया, पार्षद कवित्ता आजाद, सोम मल्हौत्रा, विकास भारद्वाज, इनैलो नेता विकास चौधरी, होटल डिलाईट के मालिक जितेन्द्र भाटिया, होटल राजमंदिर के मालिक श्री गुलशन भाटिया, नगरनिगम के सहायक अभियंता पदम, कंवल खत्री महारानी पेंटस से वी आर भाटिया, ज्ञानचंद आहुजा, फरीदाबाद कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोशिएसन के प्रधान श्रीचंद मंगला, भोजपुरी अवधी समाज के सभी पदाधिकारी, प्रधान मदनमुखी, रमेश मदन, सुभाष कटारिया, सरदार प्रीतम सिंह भाटिया, पीडी मदान, सन्नी डुडेजा, पी एल सहगल, डाक्टर सुंदर डुडेजा, डाक्टर चुग,  सुधा रस्तोगी डेंटल कालेज के चैयरमैन डी बी गुप्ता, एम एल आहुजा, मुकेश, विजय चौहान, सिद्वपीठ हनुमान मंदिर के चैयरमैन शोभाराम गांधी, पूर्व उपमहापौर बंसत विरमानी, पंडित सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, गुलशनबज्गा,चंदर विरमानी, राजकुमार मदान, दीपक भाटिया, सुशील भाटिया, चाचा केवल राम भाटिया,  न्यू फैंडर्स एशोशिसन के पदाधिकारी, समाजसेवी जे बी गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, उजागर सिंह, सुभाष बवेजा, मनोज गुप्ता, राजेश चपराना, दैनिक हडौती अधिकार के स्थानीय सम्पादक उत्तम राज, सहित विभिन्न आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के सैकडों गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY