साइको न्यूरोबिक्स से होगा मनोदैहिक रोगों का उपचार: डॉ. बीके चंद्रशेखर

साइको न्यूरोबिक्स से होगा मनोदैहिक रोगों का उपचार: डॉ. बीके चंद्रशेखर
neurobic spa

Yashvi Goyal
फरीदाबाद। साइको न्यूरोबिक्स के जनक डॉ. बीके चंद्रशेखर का कहना है कि आज वर्तमान समय में लोग दवाइयों और पूरकों की सहायता से स्वयं को अरोग्य प्रदान करने के लिए बहुत ज्यादा खर्च करते हैं लेकिन रोगों का मूल कारण मन में निहित होता है। सभी रोगें का जन्म पहले मानसिक स्र पर होता है और बाद में ये शारीरिक स्तर पर प्रकट होते हैं लेकिन लोगों द्वारा मन को आरोग्य प्रदान नहीं किया जाता है और जीवन भर हमारी निर्भरता चिकित्सा उपचार पर बढ़ जाती है और भारी-भरकम बिलों का भुगतान किए जाने के बाद भी हमारा जीवन काल छोटा हो जाता है और कभी-कभी अचानक मौत का भी सामना करना पड़ता है। डॉ. चंद्रशेखर का कहना है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में साइको न्यूरोबिक्स को अपनाना चाहिए। क्योंकि साइको न्यूरोबिक्स ही एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे न केवल शरीर व मन भी स्वस्थ रहता है। साथ ही साइको न्यूरोबिक्स का अभ्यास करने वाला व्यक्ति भावनात्मक रूप से भी मजबूत बनता है।

#ऐसे करें साइको न्यूरोबिक्स का अभ्यास
डॉ. बीके चंद्रशेखर ने बताया कि साइको न्यूरोबिक्स में साइको न्यूरोबिक्स स्पा करना होता है। उन्होंने बताया कि न्यूरोबिक स्पा ध्यान का एक अद्वितीय व्यायाम है जिसमें हम अपने सभी चक्रों को साफ करने और मन को पूर्णतया आरात की अवस्था में लाने के लिए करते हैं। जिस प्रकार हम अपने भौतिक शरीर की सफाई के एि स्नान करते हैं ठीक उसी प्रकार आंतरिक सफाई के लिए न्यूरोबिक स्पा की आवशयकता है।

#विधि: न्यूरोबिक स्पा को करने की विध की विडियो सांझा की जा रही है। आप इस विडियो की मदद से अपने शरीर एवं मन को स्वस्थ बना सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप डा बीके चंद्रशेखरजी से सिगफा सॉल्यूशंस, बी-845, गेट नंबर चार,ग्रीनफील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद पर शिवशंकर जी से मोबाइल नंबर 9213361561 पर समय लेकर मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY