17 करोड़ से पुल निर्माण शुरू

17 करोड़ से पुल निर्माण शुरू
krishanpal gujjar faridabad
तिंगाव हलके के ग्राम एतमादपुर में गुडग़ांव-आगरा नहर पर बनाए जाने वाले पुल निर्माण का शिलान्यास करते राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व अन्य।

todaybhaskar.com
faridabad| देश की मेहनतकश जनता की कमाई कांग्रेस की सरकार के समय विदेश में जमा होती थी परन्तु आज यह जनता के मूलभूत विकास कार्यों पर खर्च की जा रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व के फलस्वरूप देश अनूठी तरक्की की डगर पर अग्रसर हो चला है।
यह उदगार केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज यहां तिगंाव हलके के ग्राम एतमादपुर में गुडग़ांव-आगरा नहर पर बनाए जाने वाले चार लेन के पुल के निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए प्रकट किए। सिंचाई-विभाग हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के संयुक्त सहयोग से इस पुल का निर्माण कार्य कुल लगभग 17 करोड़ रूपये की लागत से आगामी छ: महीने में ही पूरा हो जायेगा। उन्होंने विधिवत नारियल फोडक़र इस पुल का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्य संसदीय सचिव एवं बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा, बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, भाजपा नेता देवेन्द्र चौधरी, यशवीर डागर, नयनपाल रावत, प्रवेश मेहता, डा0 कौशल बाठला, देवेन्द्र पहलवान, अजय बैसला व ओमप्रकाश रक्षवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
गुर्जर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले लम्बे समय तक चली कांग्रेसी व अन्य सरकारों की लापरवाही के चलते लोगों के आवश्यक विकास कार्य लम्बित ही रहे। उन्होंने कहा कि अपने वायदे के अनुसार उन्होंने एतमादपुर, पल्ला व सेहतपुर के चार लेन वाले अलग-अलग इन तीन पुलों का निर्माण कार्य शुरू करके नहर पार बसे लोगों के विकास की उम्मीद को जगाया है। उनका प्रयास है कि अपने संसदीय क्षेत्र के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में एक समान रूप से विकास कार्यों को चरम सीमा तक लेकर जायें। मंझावली यमुना पुल का निर्माण कार्य भी शुरू होने वाला है जो कि आगामी लोक सभा आम चुनावों से पहले ही बन कर तैयार हो जायेगा। इसके बन जाने से फरीदाबाद की नोएडा के साथ सीधी कनैक्टिविटी हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि गत लोक सभा चुनाव के समय कर्मयोगी नरेन्द्र मोदी को कांग्रेसियों ने चाय बेचने वाला कहकर पूरे देश की जनता का अपमान किया और इस अपमान का बदला देश की जनता ने कांग्रेसियों को सत्ता से खदेडक़र ले लिया। राहुल गांधी ने संसद में पास किए गए बिल की प्रतियां सरेआम फाडक़र अपने तत्कालीन प्रधानमंत्री का अपमान किया था परन्तु आज प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में सरकार पूरी तरह अनुशासन में रहकर और संवेदनशील होकर कार्य कर रही है। सोनिया गांधी कहती हैं कि मैं इन्दिरा गांधी की बहू हॅूं और किसी से नहीं डरती हॅूं तो फिर वे क्यों न निडर होकर नेशनल हैरल्ड मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में पेश हो जायें। श्री गुर्जर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के होते हुए किसी भी व्यक्ति को विकास की चिंता करने की आवश्यकता नहीं क्योंकि यह तो अब निरन्तर होता ही रहेगा।
समारोह को सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा, देेवेन्द्र चौधरी, कौशल बाठला, देवेन्द्र पहलवान, अजय बैसला, नयनपाल रावत, यशवीर डागर, बाबा रामकेवल तथा उमेश सरपंच ने भी सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री गुर्जर द्वारा निरन्तर अमल में लाई जा रही विकास परियोजनाओं के लिए उनकी सराहना की और उन्हें एक सच्चे विकास पुरूष की संज्ञा दी।
इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल नागर, राजपाल, धनेश अदलखा, अनीता शर्मा, देवा भाटी, नारायण शर्मा, अनिल बोकन, सुभाष आहूजा, बाबू नम्बरदार, मुख्तयार खान, सरोज सिंह, सुधीर नागर, महाश्य सिरिया बिधूड़ी, अनिल प्रताप सिंह, गोपाल शर्मा, अमरपाल नागर, रेखा दीक्षित, अनीता पाराशर, सुभाष वीर, राधेश्याम शर्मा, अमित मिश्रा, मदन पुजारा, हुकम सिंह भाटी, उमेश भाटी, बलजीत नरवत, सोहनपाल छोकर, प्रेम कृष्ण आर्य(पप्पी), संदीप चपराना, राजेश तंवर, किरण सौरोत, विनोद आवाना, एडवोकेट अश्विनी त्रिखा, आशा शर्मा, बिल्लू सरपंच, जितेन्द्र यादव, राहुल यादव, बिजेन्द्र शर्मा तथा सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ता संदीप तनेजा सहित कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं अन्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY