कजकों को हलवा-पूरी खिला लिया आशिर्वाद

कजकों को हलवा-पूरी खिला लिया आशिर्वाद
kanya puja

Todaybhaskar.com
Faridabad। औद्योगिक नगरी में रामनवमी धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर उनका जलाभिषेक किया गया। वहीं श्रद्धालुओं ने घरों में छोटी कन्याओं को हलवा-पूरी खिलाकर उनसे आशिर्वाद लिया। नवरात्र का आखिरी दिन होने के कारण भक्तों में मां गौरी के दर्शन के लिए होड लग गई। मंदिरों में पूरा दिन जय माता दी के जयकारे गुंजते रहे। मंदिरों में भी कन्या पूजन किया गया।
मंदिर के कपाट सुबह चार बजे से ही खोल दिए गए थे। जिसके बाद से भक्तों का आना शुरू हो गया था। लाइन लंबी होने के कारण भक्त अपना बारी का इंतजार करते रहे।
रामनवमी के अवसर पर नगरी के मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई। जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। तिकोना पार्क स्थित श्री महारानी वैष्णों देवी मंदिर में मां गौरी की भव्य पूजा का आयोजन किया। मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। इस मौके पर मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया ने कहा कि मां हर साल इस तरह ही आती है और अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करती है। उन्होंने कहा कि मंदिर में हर साल धूमधाम से नवरात्र पूजा का आयोजन किया जाता है। धोबीघाट स्थित काली मंदिर, गीता मंदिर, श्री राम मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, हनुमान मंदिर में भी धूमधाम से रामनवमी मनाई  गई।

#कंजकों के लिए मचा हाहाकार
नवरात्र के आखिरी दिन कंजकों को घर में हलवा-पूरी खिलाया जाता है। इसको लेकर जगह-जगह छोटी कन्याओं को भारी कमी दिखी। लोगों ने सुबह से ही कन्याओं को बुलाना शुरू कर दिया था। कन्याओं की कमि के कारण कुछ लोगों ने पांच-सात कन्याओं को ही खाना खिलाकर इतिश्री कर ली।

LEAVE A REPLY