समाज निर्माण में पूर्वांचल समाज का अह्म योगदान : ललित  नागर

समाज निर्माण में पूर्वांचल समाज का अह्म योगदान : ललित  नागर
mla lalit nagar faridabad
लोगों को संवोधित करते हुए विधायक ललित नागर

पूर्वाचल सांस्कृतिक समिति ने किया मकर संक्रांति कार्यक्रम का आयोजन
todaybhaskar.com
faridabad। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्वाचल सांस्कृतिक समिति द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर सेक्टर-30 स्थित सामुदायिक भवन में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने शिरकत की।
कार्यक्रम में पूर्वांचल के लोक कलाकारों ने भव्य लोक गीत व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा। इस अवसर पर समिति के प्रधान रामअवध यादव व अन्य पदाधिकारियों ने विधायक ललित नागर का कार्यक्रम में पहुंचने पर शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने उपस्थितजनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में आकर उन्हें पूर्वाचल समाज की संस्कृति का बारीकि से ज्ञान हासिल हुआ है और पूर्वांचल समाज ने समाज निर्माण में अपना एक अह्म योगदान निभाया है और कांग्रेस पार्टी को सदैव इस समाज ने अपना पूरा सहयोग दिया है।
नागर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भी समय-समय पर पूर्वांचल समाज को मजबूत बनाने व उनकी समस्याओं को दूर करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किया है और भविष्य में पूर्वाचल समाज के मान-सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इससे पूर्व पूर्वांचल सांस्कृतिक समिति के प्रधान रामअवध व अन्य पदाधिकारियों ने विधायक ललित नागर के समक्ष अपनी मांग रखते हुए कहा कि वह प्रवासी के तौर पर यहां रहे रहे है और यहां समाज के लोगों को विभिन्न आयोजनों के दौरान भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए यहां उनके लिए पूर्वांचल भवन के लिए जगह दिलवाई जाए ताकि वह अपने छोटे-बड़े आयोजन उसमें कर सके। विधायक ललित नागर उनकी इस मांग को जायज करार देते हुए कहा कि वह आगामी विधानसभा सत्र में लोगों की इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाकर उन्हें भवन के लिए जगह दिलवाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कुंदन सिंह, एसके सिन्हा, अजय तिवारी, मनोज सिंह, इंद्रजीत सिंह, अविनाश ठाकुर, दिलीप भारती, धनजंय सिंह, रविन्द्र वशिष्ठ, सूरज चंदीला सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY