जरूरतमंद लोगों को बांटी रजाई

जरूरतमंद लोगों को बांटी रजाई
parvesh mehta faridabad,
इन्द्रा काम्पलैक्स खेड़ी रोड़ पर रजाई वितरित करते वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवेश मेहता,रतनलाल शर्मा और जयबीर सिंह प्रधान।

todaybhaskar.com
faridabad| हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इन्द्रा काम्पलैक्स खेड़ी रोड़ पर गरीब व असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए रजाई वितरण की गई। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवेश मेहता ने 500 लोगों को रजाई वितरित की।
इस अवसर पर भाजपा सामाजिक न्याय मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी रतनलाल शर्मा, राजकुमार आर्य, नेतराम अधाना, गोगी पंडित, फौजी, अजीत तोमर, चौ.देवदत्त खटाना, पंडित राम आसरे उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन जयबीर सिंह प्रधान द्वारा किया गया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रवेश मेहता ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से पुण्य मिलता है।
उन्होनें कहा कि समाज के संपन्न लोगों को गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए क्योकि ऐसा करने से उनके मन को शांति के साथ-साथ उनके खजानों में वृद्वि होगी। उन्होनें कहा कि आगे ठंड बढऩे वाली है और जिन लोगों के रहने का कोई ठिकाना नहीं है और वे खुले आसमान के नीचें रहते है हम उनको अगर हम कोई आसरा नहीं दे सकते तो कम्बल या गर्म कपड़े देकर उनकी ठड़ से बचाव करने में सहायता कर सकते है। उन्होनें कहा कि समाज का कोई व्यक्ति यदि इस तरह के महान कार्य में अपना हाथ बटाता है तो भगवान भी उन्हें आर्शीवाद देने के साथ साथ उन्हें अनेक अनिष्टों से बचाता है। प्रवेश मेहता ने कहा कि इतने महान कार्य को संपन्न कराने में जयबीर सिंह प्रधान का योगदान काफी सराहनीय है जिनकी बदौलत गरीब व असहाय लोगों की ठंड से रक्षा हो रही है और ना जाने कितनी जिन्दगियों को बचाया जा रहा है। प्रवेश मेहता ने कहा कि भाजपा गरीबों की पार्टी है और  माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट्र गरीबों के सच्चे हितैषी है उन्होनें ऐसी योजनाओं को लागू किया है जिससे गरीबों का भला होने के साथ साथ उनकी सुरक्षा भी हो सके।

LEAVE A REPLY