राफेल घोटाला पूरी तरह उजागर हो चुका है: यशपाल नागर

राफेल घोटाला पूरी तरह उजागर हो चुका है: यशपाल नागर
yashpal nagar congress faridabad,

Todaybhaskar.com
फरीदाबाद| देश में मोदी सरकार और फरीदाबाद में मामा-भांजा की टीम लूटने का काम कर रही है देश में राफेल घोटाला पूरी तरह से उजागर हो चूका है हर मामले में बोलने वाले नरेन्द्र मोदी सरकार अब चुप्पी साधे बैठे हैं देश के लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार ने धोखा दिया हैं अभी तो ये शुरूआत हैं अभी बहुत से घोटालों का खुलासा होना बाकी हैं , ये कहना हैं कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल नागर का।
उन्होंने कहा की राफेल लड़ाकू सौदे को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रॉन्सवा होलांदे ने खुलासा कर दिया हैं और दूध का दूध और पानी का पानी हो चुका हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी को संसद में राफेल पर बोलने नहीं दिया क्यों की मोदी सरकार इस घोटाले को दबाना चाहते थी लेकिन सच तो सबके सामने आ ही जाता है और इस मामले में भी सच सबके सामने आ ही गया।
मोदी सरकार अपने आप को चौकीदार घोषित करके देश के माल को लुटवाती रही,चाहे बैंकों को लुट के भगाने वाले नीरव मोदी हो ,ललित मोदी या विजय माल्या सभी मामलों में चौकीदार देखते रह गए। नोट बन्दी घोटाला सहित अभी बहुत से घोटाले देश के सामने आने बाकी हैं ये घोटाले नरेन्द्र मोदी सरकार को आने वाले 2019 के चुनाव में धुल चटा देंगे क्यों की जनता अब झूठ ,फरेब और जुमलेबाजी की राजनीति से तंग आ चुकी है । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के आदेश पर आज पूरी कांग्रेस सड़को पर हैं और साईकिल यात्रा के माध्यम लोगों से मिल रही हैं । फरीदाबाद पहुंची साईकिल यात्रा में श्री नागर को भी यात्रा में शामिल होने का मौका मिला इस दौरान उन्होनें लाखों लोगों से मुलाकात की । उन्होंने बताया की आज सभी खास और आम लोगों में भाजपा सरकार के प्रति गुस्सा हैं लोग जल्दी से जल्दी भाजपा सरकार से पीछा छुड़ाना चाहते हैं जहाँ केन्द्र में मोदी सरकार में देश को लुटवाने का काम कर रही वहीँ फरीदाबाद में कृष्णपाल गुज्र्जर और उनके मामा दोनों हाथों से फरीदाबाद को लूट रहें हैं लोग श्मशान घाट बनवाते हैं और फरीदबाद को पहला ऐसा मंत्री मिला हैं जो शमशान भूमि को तुड़वाने और हटवाने का काम कर रहा हैं । उन्होंने एक बार भी नहीं सोचा और होटल व्यापारी के पक्ष में खड़े हो कर शमशान भूमि को तुड़वाने का काम किया हैं ताकि होटल व्यापारी को फ़ायद पहुँच सके ,फरीदाबाद के लोगों ने कृष्णपाल गुज्जर को भारी बहुमत से इसलिए जिताया था ताकि ये समाज का काम करे लेकिन ये तो बनते ही अपनी पांच पीढ़ियों के जुगाड़ करने में लग गए ,उन्होंने ने जनता की दी हुई सारी ताकत अपने मॉल ,बिल्डिंग ,स्कूल और व्यपारिक केन्द्र खड़े करने में झोंक दी । कृष्णपाल गुज्जर फरीदाबाद के पहले ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने सांसद बनने के बाद अपने कार्यकाल में इतनी इमारते खड़ी की हैं मामा . भांजे की बिल्डरों से सांठ गाँठ हैं लोगों के रूपये डकारने वाले बिल्डर को भी मामा भांजे की जोड़ी जेल जाने से बचाते रहे । जब कांग्रेस ने आवाज उठाई तब लोगों के रूपये हड़पने वाले बिल्डर जेल गए, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी और सभी मामले की जाँच होगी की इतने कम समय में इतनी सम्पति कैसे अर्जित की गई हैं यशपाल नागर ने कहा कि यदि उन्हें कांग्रेस पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिला तो कृष्णपाल गुज्जर की जमानत भी नहीं बचेगी और तब सभी मामलों की जाँच होनी तय हैं आज फरीदाबाद और पलवल दोनों जिले के लोग परेशान हैं सड़कों की हालत बेहद खराब हैं फरीदाबाद की सड़क पर ढंग से साईकिल भी नहीं चल सकती टूटी और गढ़े वाली सड़क होने के कारण साईकिल रैली के दौरान वो खुद भी गिर कर चोट खा चुके हैं उनके हाथ में प्लास्टर चढ़ा हुआ हैं फरीदाबाद कामगारों का शहर हैं हजारों मजदुर रोजाना साईकिल से अपनी नौकरी पर आते . जाते हैं इतनी ख़राब सड़क पर वो कैसे आते जाते होंगे ये सोच कर ही वो सिहर उठते हैं|
नागर ने कहा की किसी भी शहर के विकास का पैमाना वहाँ की सड़कें होती हैं यदि इस कसौटी पर फ़रीदाबाद को कसा जाए तो फरीदबाद खस्ता हाल शहर दिखाई देता हैं लोग जनप्रतिनिधि को अपने शहर के विकास के लिए चुनते हैं लेकिन जब जनता का चुना हुआ प्रतिनिधि अपना विकास करने लगे तो शहर तो विकास में पीछे रह ही जाएगा|

LEAVE A REPLY