राजेश नागर ने हजारों गरीबों को खिलाया मुफ्त भोजन, मांगी दुआ

राजेश नागर ने हजारों गरीबों को खिलाया मुफ्त भोजन, मांगी दुआ
rajesh nagar bjp

-केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के संग गरीबों का पेट भरने पहुंचे भाजपा नेता राजेश नागर
Todaybhaskar.com
faridabad। एक ओर जहां आम आदमी दो वक्त की रोटी के लिए दौड़भाग कर रहा है तो दूसरी ओर समाज के प्रमुख व्यक्ति भी उनकी ओर कदम बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में बीके अस्पताल स्थित महाराजा अग्रसेन भोजनालय में आज हजारों लोगों ने मुफ्त भोजन किया। वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर इसके सूत्रधार बने। वहीं केबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी प्रमुखता से मौजूद रहे।
इस भोजनालय की स्थापना एवं संचालन फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट द्वारा किया जाता है जिसके चेयरमैन केबिनेट मंत्री विपुल गोयल हैं।
इस भोजनालय पर लोगों को पांच रुपये में प्लेट और दस रुपये में भरपेट खाना खिलाया जाता है। लेकिन आज वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर अचानक यहां पहुंचे और सभी आने वालों के लिए भोजन एकदम फ्री करवा दिया। उन्होंने भोजनालय का संचालन करने वाले से कहा कि जो भी व्यक्ति भोजन मांगे, उससे पैसे नहीं लिए जाएं। उन्होंने कहा कि आज जरूरतमंदों को भोजन करवाकर बहुत अच्छा लग रहा है। उनके साथियों ने बताया कि आज राजेश नागर का जन्मदिन भी है। इसलिए वह चुपचाप बिना किसी को बताए यहां पर आम जन के बीच भोजन करने पहुंचे हैं। उन्होंने खुद भी आम जन के बीच भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर केबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी यहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि इस प्रकार आम जन को भोजन करवाने से ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है। वैसे तो राजेश नागर इस प्रकार के कार्य करवाते ही रहते हैं लेकिन आज स्नेह भोजनालय पर आकर उन्होंने जिस प्रकार लोगों को भोजन करवाया है। उससे उन्हें निश्चित तौर पर अंदरुनी प्रसन्नता का अनुभव हुआ होगा।
केबिनेट मंत्री ने राजेश नागर को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर दरिद्र नारायण की कृपा आपको प्राप्त होगी।

LEAVE A REPLY