संत कबीर कुटीर में हुई सीएम से मिला अच्छा आश्वासन – योगी तेजपाल सिंह

संत कबीर कुटीर में हुई सीएम से मिला अच्छा आश्वासन – योगी...
yogi tejpal singh meets cm manohar lal

बोले तेजपाल सिंह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ज्ञापन सौंपकर समाज की मांगें उठाईं
Todaybhaskar.com
फरीदाबाद। अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर पर शिष्टाचार भेंट की।
इस बैठक के बाद तेजपाल सिंह ने कहा कि कबीर की कुटिया में हमारी संत मुख्यमंत्री के साथ ही मुलाकात हुई है जिसके आगामी दिनों में अच्छे रंग नजर आएंगे। उनके साथ संगठन के अन्य पदाधिकारी भी प्रतिनिधि के रूप में मौजूद थे। संगठन की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जोगी, योगी, नाथ और जंगम जोगी जाति की समस्याओं के समाधान हेतु 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। जिसमें हमने इसी शिक्षा सत्र में जोगी नाथ संप्रदाय के आराध्य देव गुरु गोरक्षनाथ जी का परिचय, हठ योग तथा उनके शिक्षा संबंधी विषयों को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग प्रमुखता के साथ रखी है।
इसके साथ ही बैशाख पूर्णिमा को गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस घोषित करने, जोगी समाज को विशेष रूप से अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने व अन्य मांगों को रखा और उनके साथ मंत्रणा की। हमने मुख्यमंत्री को बताया कि हमारे समाज की बड़ी संख्या है और यह समाज प्रभावशाली ढंग से धर्म एवं अध्यात्म का प्रचारक रहा है। लेकिन हमें हमारी संख्या के अनुपात में कभी भी हिस्सेदारी प्राप्त नहीं हुई है जिसके कारण समाज की प्रगति की रफ्तार धीमी पड़ रही है। तेजपाल सिंह ने कहा कि योगी नाथ उपाध्याय समाज को सरकार की ओर से जरूरी मदद मिलेगी जो हम निश्चित रूप से समाज की मुख्यधारा में अपना और योगदान दे पाएंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर प्राथमिकता के साथ विचार किया जाएगा। जो भी समाज के हित में होगा वह हरियाणा सरकार द्वारा लागू किया जाएगा।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री रामनिवास राठी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह छितेरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कुमार दीवान, प्रदेश सलाहकार प्रेम सिंह होली, प्रदेश का वरिष्ठ सलाहकार विद्यासागर, सोनीपत जिलाध्यक्ष मोनी हुड्डा, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप, रामवीर नंबरदार पलवली, संगठन मंत्री राजकुमार व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

फोटो-  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को समाज उत्थान संबंधी मांगपत्र सौंपते अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह व अन्य।

LEAVE A REPLY