द्रोणाचार्य स्कूल में हर्ष एवं उल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस

द्रोणाचार्य स्कूल में हर्ष एवं उल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस
dronacharya public school faridabad
सेक्टर 23 ए स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल ममता शर्मा ने फहराया तिरंगा
TodayBhaskar.com
फरीदाबाद। सेक्टर 23ए स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल ममता शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की सभी को बधाई दी।
इस अवसर पर ममता शर्मा ने बताया कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते भारतवासियों की उम्मीदें भी बड़ी हैं। हम सभी को और अधिक मेहनत और जोश के साथ भारत को दुनिया की अग्रिम पंक्ति में लाने का प्रयास करना होगा। इसके लिए शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है।
शर्मा ने बताया कि आज भी अनेक क्षेत्रों में लोग शिक्षा का महत्व नहीं समझ पा रहे हैं जिसका कहीं न कहीं संबंधित व्यक्तियों के साथ साथ देश को भी नुकसान उठाना पड़ता है।
प्रिंसिपल ममता शर्मा ने बताया कि सभी समस्याओं का कारण अशिक्षा और सभी समस्याओं का समाधान शिक्षा है। हम सभी को मिलकर शिक्षा के उजियारे को बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि आज के लिए देश को अपना संविधान मिला था। जो कि हमें हमारे अधिकारों एवं कत्र्तव्यों के बारे में बताता है। जो कि शिक्षा से ही उपजा है। ऐसे ही हमें यह पता होना चाहिए कि वह देश तरक्की करता है जहां के नागरिक शिक्षित और अनुसंधान में रुचि रखते हैं। उन्होंने तिरंगा झंडा फहराकर उसकी सलामी ली और सभी को देश के 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इसके साथ ही बसंत पंचमी की भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि ज्ञान की देवी माता सरस्वती का आज के दिन पूजन इसीलिए किया जाता है कि वह हमें अपनी कृपाएं प्रदान करें और हम शिक्षित होकर स्वयं का एवं देश का उत्थान कर सकें।
इस अवसर पर स्कूल के पीआरओ देशराज सिंह, छात्र, अभिभावक व अन्य स्टाफ भी विशेष रूप से मौजूद रहे।फोटो- सेक्टर 23ए स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल में झंडारोहण करती प्रिंसिपल ममता शर्मा व अन्य।

LEAVE A REPLY