22 लाख की लागत से बनने वाली आरएमसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू

22 लाख की लागत से बनने वाली आरएमसी सड़क का निर्माण कार्य...
mukesh dagar bjp faridabad,

Todaybhaskar.com
Faridabad| वार्ड एक राजीव कालोनी में आने वाली ओम वैली गली में 22 लाख रूपए की लागत से 1200 फ़ीट लम्बी आरएमसी सड़क के निर्माण कार्य का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया गया| इस मौके पर वार्ड पार्षद सपना डागर ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री व सांसद फ़रीदाबाद कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से व वार्ड एक में विकास कार्य निरंतर प्रग्रति पर है|
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वार्ड एक में विकास कार्य लगातार करवाए जा रहे हैं| बीते एक साल में 10 करोड़ की लागत से ज्यादा के विकास कार्य हो चुके हैं और यह काम आगे भी जारी रहेंगे| इस अवसर पर राजीव कालोनी व गाँव झाडसैंतली की मौजूद सरदारी ने ज़िंदाबाद के नारों के साथ माला पहनाकर भाजपा पार्षद सपना डागर व भाजपा नेता मुकेश डागर का स्वागत किया व सड़क निर्माण के लिए धन्यवाद दिया|
इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश डागर ने कहा कि भाजपा के राज में चारो और सामान विकास कार्य हो रहे हैं|  इसी कड़ी में आरएमसी सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है|

LEAVE A REPLY