श्री श्रद्धा रामलीला के मंच पर दिखाया गया रावण वध

श्री श्रद्धा रामलीला के मंच पर दिखाया गया रावण वध
shri shardha ramlila faridabad

-कुंभकरण, मेघनाथ, रावण वध देखने के लिए उमड़ी सैकड़ों दर्शकों की भीड़
-जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा पंडाल
Yashvi Goyal
फरीदाबाद। श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी सेक्टर-15 के मंच पर गुरुवार की रात को रावण वध का रोमांचक दृश्य दिखाया गया। रावण वध देखने के लिए सैकड़ों दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मंच से बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया। मंच पर पहला दृश्य मेघनाथ वध दिखाया गया। मेघनाथ कहता है….ओहो: क्या पहली मार इतनी जल्दी भूल गया। अरे नादान जानता नहीं मैं मेघनाथ हूं। देवताओं का शत्रु इन्द्रजीत मेघनाथ….।
लक्ष्मण जी बोलते हैं….हां हां हां मैं खूब जानता हूं जो कुुछ तुम्हारी औकात है। वाकई रावण का पुत्र मेघनाथ है। परन्तु देख इस धनुष और बाण को देख और विष्णु भगवान के वरदान को देख…और दोनों में युद्ध शुरू हो जाता है। कमान पर तीर चढ़ा, चल अब ज्यादा देर न लगा। जल्द ही प्रलोक की हवा खा। लक्ष्मण जी तीर चलाते हैं और मेघनाथ को तीर लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ता है। तीसरा दृश्य कुंभकरण वध का दिखाया जाता है। यह सुन रावण युद्ध के मैदान में आता है। रावण कहता है….आज जीवित कोई भी तुम में से जा नहीं सकता। काल को बांध रखा है हमने पायदान से, हो चुके हम तो अमर बह्मा के वरदान से। यह सुन अंगद कहता है..बहुत बड़ चुका अब नहीं बडऩे पाएगा। रावण….कौन अंगद, ओ नमक हराम, राम-लक्ष्मण ने तेरे बाप को मारा और तूने उनके साथ मित्रता की तुझे ऐसा करते शर्म भी न आई। रावण की बात सुन लक्ष्मण जी कहते हैं-क्यों इतना तक्कुबर कर रहा है और खामखां सिर चढ़ रहा है। रावण आवेश में आकर कहता है….मेरा कलेजा भी तब ठंडा होगा जब राम तेरे सिरहाने बैठे रोयेगा। पहले लक्ष्मण और रावण में युद्ध होता है और लक्ष्मण जी हार जाते हैं। यह देख श्रीराम कहते हैं….वीरों सब एक ओर हट जाओ अब हम तुम्हारे सामने लंकापति को सुख की नींद सुलाते हैं….।
चखा देंगे मजा छुप कर इसे सीता चुराने का। अभी देते हैं फल कड़वा ऋषिजन को सताने का। नहीं अब कोई भी राह आज बच कर इसके जाने का। यह कहते ही दोनों ओर से युद्ध शुरू हो जाता है और श्रीराम के तीर लगने से रावण जमीन पर गिरकर मर जाता है। यह दृश्य देख सभी दर्शक तालियां बजाने लगते हैं और जय श्रीराम के जयघोष से पंडाल गुंज उठता है। मंच पर श्रीराम की भूमिका रितेश कुमार, लक्ष्मण की भूमिका अनिल चावला, रावण की भूमिका श्रवण चावला, मेघनाथ की भूमिका विजय कुमार कंटा, अंगद की भूमिका कशिश चावला ने निभाई।
फोटो-मंच पर भगवान श्रीराम और रावण के बीच युद्ध होने का दृश्य।

LEAVE A REPLY