तो क्या मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए लगानी होगी लाइन 

तो क्या मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए लगानी होगी लाइन 
mobile number

Todaybhaskar.com
desk| मोबाइल आज हर आदमी की जरूरत बन चुकी है। ऐसे में मोबाइल यूजर्स की संख्‍या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर सरकार ने यह फैसला किया है कि 10 अंकों के मोबाइल नंबर में तीन और अंकों का विस्‍तार किया जायेगा। लेकिन यह बदलाव सिर्फ एम2एम सिम के लिए किया जायेगा।
सामान्‍य सिम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जायेगा। एक जुलाई से एम2एम सिम का नंबर 13 अंक का हो जायेगा। इस तारीख के बाद से जो भी नंबर जारी होंगे, वह 13 अंक का होगा। इस संबंध में केंद्रीय संचार मंत्रालय ने एक पत्र जारी कर सभी राज्‍यों को निर्देश दिया है।
बीएसएनएल के एक पत्र के अनुसार, पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में एम2एम मोबाइल नंबर 13 अंकों का करने का निर्णय किया गया है। वहीं, 10 अंकों के मोबाइल नंबर को 13 अंकों में बदलने के लिए एक अक्तूबर 2018 से लेकर 31 दिसंबर, 2018 तक की समय सीमा तय की गई है।

एम2एम सिम और सामान्‍य सिम में फर्क
एम2एम सिम वह होता है जो मशीन के माध्‍यम से उपयोग किया जाता है। इसमें साधारणत: डाटा का उपयोग अधिक होता है। वहीं सामान्‍य सिम को लोग मोबाइल में उपयोग करते हैं। इससे कॉलिंग ज्‍यादा की जाती है। इस वजह से किया जा रहा है 13 अंकों का मोबाइल नंबर मोबाइल यूजर्स की संख्‍या में लगातार हो रही बढ़ोत्‍तरी के कारण 10 अंकों की श्रृंखला में नये नंबर जारी करने की गुंजाइश नहीं बची है। जिस तरीके से मोबाइल ग्राहक बढ़ रहे हैं, वैसे में 10 अंकों से अधिक अंकों की सीरीज शुरू किये जाने का फैसला किया गया है।

सिस्टम अपडेट करने की कवायद शुरू
एम2एम मोबाइल नंबर की 13 अंकों की नयी सीरीज के मद्देनजर देश की सभी सेवा प्रदाता कंपनियों को सिस्टम अपडेट करने को कहा गया है। इस संबंध में सभी सर्कल की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों को आदेश जारी कर दिया गया है।

कैसे बढ़ाया जाएगा नंबर अभी इसकी कोई जानकारी नहीं
10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर को 13 डिजिट में तब्‍दील करने की क्‍या प्रक्रिया होगी यह अभी साफ नहीं है। यदि पुराने 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर के आगे कंट्री कोड +91 जोड़ दिया जाएगा तो भी यह 12 डिजिट का ही हो पाएगा। ऐसे में नया 1 अंक क्‍या अतिरिक्‍त होगा या तीनों अंक पूरी तरह अलग होंगे यह अभी क्‍लीयर नहीं है।

LEAVE A REPLY