शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी हिस्सा लें छात्र-: ललित नागर

शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी हिस्सा लें छात्र-: ललित नागर
mla lalit nagar faridabad
एथलीटों को पुरस्कृत करते विधायक ललित नागर।

मॉर्डन स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक एथलीट स्पोट्र्स मीट का हुआ समापन
todaybhaskar.com
faridabad। सेक्टर-17 स्थित मॉडर्न स्कूल में चल रही तीन दिवसीय 37वीं वार्षिक एथलीट स्पोट्र्स मीट का आज विधिवत रुप से समापन किया गया। समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने शिरकत करके जहां विजेता एथलीटों को पुरस्कृत करके उनकी हौंसला अफजाई की वहीं स्कूल प्रबंधन की भी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल के चेयरमैन एसडी जैन व प्रिंसिपल नीलमा जैन ने विधायक श्री नागर का शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि आज के आधुनिक युग में शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के खेलों में भी रुचि लेनी चाहिए और मॉर्डन स्कूल द्वारा समय-समय पर आयोजित की जाने वाली वार्षिक स्पोट्र्स मीट से कई प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को एक मंच उपलब्ध होता है, जिसके माध्यम से वह अपनी प्रतिभा को सबके सामने रख सकते है।
श्री नागर ने कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा छुपी होती है, जरुरत होती है, उस प्रतिभा को उजागर करने की और मॉर्डन स्कूल बच्चों के लिए एक बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में गरीब व जरुरतमंद बच्चों को भी वाजिब दामों बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके लिए इस विद्यालय के प्रबंधक प्रशंसा के योग्य है। इस मौके पर तीन दिवसीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एथलीटों आकाश अत्री, मुस्कान गोयल, आशुतोष शर्मा, प्रीति कुमारी, सुमित पायला आदि को श्री नागर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर सुशील जैन, सौरभ जैन, डा. रेखा जेटली, राधेलाल, जितेंद्र कुमार, अंजू गौतम, सुषमा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY