शहर में बेटी बचाओ बेटी पढाओ का गूंजा नारा

शहर में बेटी बचाओ बेटी पढाओ का गूंजा नारा
city press club faridabad
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की रैली निकालती छात्राएं

todaybhaskar.com
faridabad| हरियाणा में पहले से लिंगानुपात में सुधार हुआ है  जो कि एक अच्छा संदेश है। हरियाणा के पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम की शुरूआत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने की थी जिसका परिणाम आज सामने है यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने इंडियन मीडिया सेंटर द्धारा निकाली गयी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली को हरी झंडी दिखाते हुए व्यक्त किया।
इंडियन मीडिया सैंटर हरियाणा के तत्वाधान में पंचकूला से प्रांरभ हुई सशक्त बेटी-सशक्त भारत जागरूक यात्रा सोमवार फरीदाबाद पहुँची जहाँ सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद के दफ्तर में शहर के पत्रकारों और  समाजसेवियों द्धारा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया ।
इंडियन मीडिया सैंटर के प्रदेश संयोजक  नरेन्द्र सिंह की अगुवाई में पहुचीं इस यात्रा में प्रदेश भर से करीब 150 बेटियां हिस्सा ले रही है जो प्रदेश के जिलों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दे रही है। सात जनवरी को पचकुला से प्रदेश के मुुख्यमंत्री द्वारा इस रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया था जो प्रदेश के विभिन्न जिलों से होती हुई सोमवार फरीदाबाद पहुँची । इस रैली के आयोजन में शहर के वरिष्ठ पत्राकार दीपक गौतम का अहम योगदान रहा जिन्होंने इस रैली को सफल बनाने में रात दिन मेहनत की ।
रैली को संबोधित करते हुए मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने कहा कि आज बदलते परिवेश में महिलाएं पहले से अधिक सजग हुई है और यह यात्रा महिला सशक्तिकरण को एक नई दिशा देगी। यदि इतिहास पर नजर डाले तो पता चलेगा कि दुनिया भर की महिलाओं ने अपने अधिकारों के लिए एक लंबा संघर्ष किया है । बेशक आज नारी सशक्त हो रही है लेकिन आज के संदर्भ में भी महिलाओं की राह काफी मुश्किलों से भरी पड़ी है। तरक्की के दौर में महिलाएं उनक अधिकारों से अभी भी वंचित है जिसकी वो वास्तव में हकदार है।
इंडियन मीडिया सेंटर फरीदाबाद के पदाधिकारियों ने कहा कि आज समय आ गया है और प्रण लेना होगा कि ना तो कन्या भ्रूण हत्या करेगे और ना अपने आसपास होने देगे। बेटियां बोझ नहीं होती,  उन्होने कहा कि हमें जागरूक होना होगा तभी समाज में बदलाव आयेगा एक जन चेतना जागेगी। बेटियों के बिना तो संसार की कल्पना भी नहीं की जा सकती।रैली में फरीदाबाद की बेटियों ने भी भाग लिया । रैली सिटी प्रेस क्लब से शुरू होकर बीकानेर मिष्ठान भण्डार से होती हुई कोतवाली रोड पहुँची जिसके बाद नीलम चौक, बादशाह खान अस्पताल चौक से पांच नंबर होते हुए के एल मेहता दयानंद कालेज पहुँची । रैली में भाग लेने वाली बेटियों ने हांथों ने स्लोगन पट्टिकाएं ले रक्खी थी जिनका मुख्य सन्देश था बेटियों को कोख में मत मारो, इतनी बुरी नहीं होती हैं बेटियां, बेटियां उस समय भी माँ बाप का साथ देती हैं सब सब साथ छोड़ देते हैं ।   रैली को सुचारू रूप से अपने गंतव्य तक पहुंचाने में फरीदाबाद पुलिस और रोड सेफ्टी संस्था का अहम योगदान रहा । रैली में जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद के अध्यक्ष बिजेन्दर बंसल, राकेश चौरसिया, नवीन धमीजा, सचिन गौड़, अजीत सिन्हा, शकुन रघुवंशी , संजय कपूर मुकेश वशिष्ठ, सौरभ भारद्वाज, पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत, नरेंदर शर्मा, रूपेश बंशल, प्रीतपाल माटा, रघुवीर सिंह, मुकेश सिंह, नवीन गुप्ता, दीपक कथूरिया, यश्वी गोयल, संतोष कुमार अग्रवाल, राजेश वशिष्ठ आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।

LEAVE A REPLY